इंदिरा मैराथन के लिए 106 लोगों ने अब तक किया आवेदन

मैराथन व क्रास कंट्री में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय से निश्शुल्क चेस्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:45 AM (IST)
इंदिरा मैराथन के लिए 106 लोगों ने अब तक किया आवेदन
इंदिरा मैराथन के लिए 106 लोगों ने अब तक किया आवेदन

प्रयागराज : खेल विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से 19 नवंबर को अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार तक कुल 106 आवेदन प्राप्त हुए। इंदिरा मैराथन के साथ ही 15 से 20 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए आठ किमी. क्रास कंट्री एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लिए क्रास कंट्री आयोजित होगी। मैराथन व क्रास कंट्री में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय से निश्शुल्क चेस्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं। हैंडबाल ट्रायल कल से :

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबाल ट्रायल का आयोजन बुधवार से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तीन बजे से शुरू हो रहा है। जिला हैंडबाल संघ के समन्वय से आयोजित इस ट्रायल में 15 वर्ष से कम उम्र के बालक शामिल होंगे। इसमें भाग लेने के लिए हैंडबाल प्रशिक्षक संजय श्रीवास्तव से संपर्क करें। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी 15 नवंबर को मंडलीय ट्रायल्स में भाग लेंगे। चयन प्रतियोगिता 15 व 16 को :

जिला व मंडल स्तरीय जिम्नास्टिक्स चयन प्रतियोगिता 15 व 16 नवंबर को होगी। यह दस बजे से नेशनल स्पोटर्स एकेडमी के जिम्नास्टिक हॉल बीएचएस में की जाएगी। सीनियर फुटबाल टीम घोषित :

इलाहाबाद मंडल की सीनियर पुरुष फुटबाल टीम घोषित कर दी गई है। जिला फुटबाल संघ के सचिव मकबूल अहमद ने बताया कि 15 से 22 नवंबर तक बरेली में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता होगी। इसके लिए मंडल की फुटबाल टीम घोषित हो गई है। इसमें मो. सेरान अय्यूबी, सतीश पटेल, सुरेश कुमार, अमित सोनकर, पवन कुमार, प्रशांत सिंह, लखन यादव, आशीष, अंकित, अजय, पंकज सिंह, समी पाल आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी