इलाहाबाद हाईकोर्ट से नूपुर तलवार को तीन हफ्ते का पैरोल

नूपुर तलवार को मां की बीमारी के कारण पैरोल मिली है। इनको 22 सितम्बर को फिर से सरेंडर करना होगा। नूपुर तलवार अपने पति राजेश तलवार के साथ गाजियाबाद के डासना जेल में बंद हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 07:51 PM (IST)
इलाहाबाद हाईकोर्ट से नूपुर तलवार को तीन हफ्ते का पैरोल

इलाहाबाद (जेएनएन)। बेटी आरुषि की हत्या के मामले में सजा काट रहीं नूपुर तलवार को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते के पैरोल दिया है। माना जा रहा है कि नूपुर तलवार को कोर्ट से यह बड़ी राहत मिली है।

नूपुर तलवार को मां की बीमारी के कारण पैरोल मिली है। इनको 22 सितम्बर को फिर से सरेंडर करना होगा।

राजेश, नूपुर तलवार की जमानत याचिका खारिज

नूपुर तलवार अपने पति राजेश तलवार के साथ गाजियाबाद के डासना जेल में बंद हैं। नूपुर तलवार अपनी बेटी आरुषि की हत्या की सजा काट रही हैं। नूपुर के वकील ने आज कोर्ट में उनकी मां की बीमारी का हवाला देकर पैरोल की मांग की थी।

अदालत से जेल तक नूपुर तलवार के निकलते रहे आंसू..

नूपुर तथा राजेश तलवार अपनी पुत्री आरुषि तथा नौकर हेमराज की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा झेल रहे हैं। आरुषि का शव 16 मई 2008 को नोएडा में डॉक्टर तलवार दंपत्ति के घर में मिला था।

chat bot
आपका साथी