अब लीजिए मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकट की सुविधा Prayagraj News

आर-वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या यूपीआइ क्रेडिट डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 06:02 PM (IST)
अब लीजिए मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकट की सुविधा Prayagraj News
अब लीजिए मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकट की सुविधा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : इलाहाबाद मंडल में भी अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकट सुविधा शुरू हो गई है। क्रिस द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल एप विकसित किया गया है जिसे विंडोज स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर प्लेटफार्म टिकट, अनारक्षित टिकट, सीजन टिकट बुक किया जा सकता है। सीजन टिकट का नवीनीकरण भी किया जा सकता है।  इस एप से यात्री पेपर टिकट एवं पेपरलेस टिकट किसी भी स्टेशन के लिए बुक कर सकते हैं।

यूटीएस एप डाउन लोड करने के पश्चात सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, निकटतम रेलवे स्टेशन, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वॉलेट (आर-वॉलेट) स्वत : ही बन जाएगा। आर-वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या यूपीआइ, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। आर-वॉलेट को कम से कम सौ रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है और इसमें अधिकतम 10 हजार रुपये तक रखा जा सकता है। अभी इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों को पांच प्रतिशत अधिक धनराशि दी जाएगी अर्थात सौ रुपये का रिचार्ज करने पर 105 रुपये मिलेगा। इसके माध्यम से अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है। हमेशा वर्तमान तिथि का ही टिकट बुक किया जा सकेगा। पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए यात्री को रेलवे ट्रैक से कम से कम 20 -25 मीटर दूर होना चाहिए। पेपरलेस टिकट सुविधा के अंतर्गत प्लेटफार्म टिकट दो किमी परिधि एवं यात्रा टिकट पांच किमी परिधि के अंतर्गत बुक किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी