कुंभ के लिए अब पांचवें चरण का प्रस्ताव तैयार

जासं,इलाहाबाद: कुंभ मेले के मद्देनजर नगर निगम ने अब पांचवें चरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 05:13 PM (IST)
कुंभ के लिए अब पांचवें चरण का प्रस्ताव तैयार
कुंभ के लिए अब पांचवें चरण का प्रस्ताव तैयार

जासं,इलाहाबाद: कुंभ मेले के मद्देनजर नगर निगम ने अब पांचवें चरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इस चरण में चार दर्जन सड़कों की सुदृढ़ीकरण की योजना है। शीर्ष अफसरों की स्वीकृति मिलने पर प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा। बहरहाल, अभी पहले चरण के तहत प्रस्तावित सड़कों का काम सीवर लाइन की खोदाई के कारण शुरू नहीं हो सका है।

निगम ने इस चरण के लिए करीब साढ़े 25 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें रेलवे स्टेशन चौराहा से शाहगंज थाने तक काटजू रोड, गाड़ीवान टोला में नूरुल्ला रोड से पुरानी जीटी रोड, चकिया में कसारी-मसारी रोड से सावित्री गेस्ट हाउस और जच्चा-बच्चा केंद्र से कसारी-मसारी रोड, लूकरगंज में घनश्याम कालोनी से मछली मंडी, शेरवानी रोड से सूबेदारगंज स्टेशन, लोकनाथ चौराहा से तिलक रोड, मीरापुर में शौकत अली रोड से ककरहा घाट, आर्य कन्या चौराहा से ठक्कर साहब पुल तक पंचकोसी रोड का सुधार कार्य शामिल है। चमेली बाई धर्मशाला से पुरानी जीटी रोड तक एससी बासु रोड, सुलाकी चौराहा से बलुआघाट में बारादरी तक तिलक रोड, दरियाबाद कब्रिस्तान से कुम्हराना मार्ग स्थित सुलभ शौचालय, कक्कड़ नगर, गऊघाट चौराहा से डॉट पुल, जीरो रोड बस अड्डा के समीप, मीरापुर में गोलपार्क से पजावा रामलीला, लल्ला चुंगी से बक्शी बांध क्रासिंग और एलनगंज चौराहा से रामप्रिया रोड क्रासिंग तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। नया कटरा में चंद्रा लाज के पीछे पार्क के चारों ओर, आनंद भवन के सामने से आर्य समाज रोड और आनंद भवन के सामने से ही कर्नलगंज थाना होते हुए कचेहरी, शिवकुटी में नारायणी आश्रम व महावीर पुरी, तेलियरगंज में शकर ढाल रोड का विद्युत शवदाहगृह तक, जार्जटाउन में आरएन बनर्जी, लिडिल रोड, एनएन झा मार्ग, नैनी में जहांगीराबाद रोड से लोकपुर चौराहा, सब्जी मंडी रोड, अल्लापुर में 80 फीट रोड का भी सुदृढ़ीकरण होना है। इसी तरह कई अन्य सड़कों का भी सुधार होना है।

chat bot
आपका साथी