Railway News: अब गार्ड कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, पद नाम बदलने की पुरानी मांग आखिरकार मंजूर

ट्रेन के ड्राइवर शब्द को लोको पायलट के रूप में बदलने के बाद से गार्ड शब्द के नाम को लेकर कई बार कर्मचारियों ने आपत्ति जताई थी और इसे बदलने के लिए यूनियन के द्वारा मांग की जा रही थी। इस मांग को लंबे समय बाद मान लिया गया

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 09:16 AM (IST)
Railway News: अब गार्ड कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, पद नाम बदलने की पुरानी मांग आखिरकार मंजूर
पद नाम बदलने की मांग कर रहे कर्मचारियों की मांग को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ट्रेन में गार्ड का पदनाम बदलेगा। इन्हें अब गार्ड नही ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा। 2004 से अपने पद नाम को बदलने की मांग कर रहे कर्मचारियों की मांग को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है। इसी सप्ताह इसके लिए आदेश भी जारी हो जाएगा।

इसी सप्ताह जारी हो जाएगा पदनाम बदलने का आदेश

नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आरडी यादव ने बताया कि लंबे समय से गार्ड का पदनाम बदलकर ट्रेन मैनेजर किए जाने की मांग की जा रही थी। 18 नवंबर को यूनियन के पदाधिकारियों की बोर्ड के साथ हुई वार्ता में पद नाम बदलने की संस्तुति की गई है। इसी सप्ताह इसके लिए आदेश जारी हो जाएगा। अभी तक ट्रेन गार्ड की पहचान ट्रेन के पिछले डिब्बे में लालटेन और हरी झंडी दिखाने के तौर पर होती है। जबकि यह एक तरह से पूरी ट्रेन का मैनेजमेंट करते हैं। ट्रेन के ड्राइवर शब्द को लोको पायलट के रूप में बदलने के बाद से ही गार्ड शब्द के नाम को लेकर कई बार कर्मचारियों ने आपत्ति जताई थी और इसे बदलने के लिए यूनियन के द्वारा मांग की जा रही थी। इस मांग को आखिरकार लंबे समय बाद मान लिया गया है। कर्मचारी यूनियन ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे ट्रेन गार्ड को अब उनके काम के अनुरूप सही नाम से सम्मान मिलेगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि अभी इस तरह का कोई आदेश नहीं है।

प्रयागराज से पनवेल के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन

प्रयागराज : रेलवे प्रयागराज से पनवेल के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाएगा। गाड़ी नंबर 01903/04 28 नवंबर को प्रत्येक रविवार को प्रयागराज से शाम 5:25 बजे चलेगी। सोमवार को शाम 8:50 बजे पनवेल पहुंचेगी। वापसी में 29 नवंबर से प्रत्येक सोमवार को पनवेल से रात 10:30 पर चलेगी। बुधवार को भोर में 3:55 पर प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन प्रयागराज से 12 दिसंबर तक व पनवेल से 13 दिसंबर तक होगा।

chat bot
आपका साथी