..अब पैसा नहीं तुम्हारी जान चाहिए

प्रतापगढ़ स्थित अमरगढ़ के व्यापार मंडल अध्यक्ष को फिर धमकी भरा पत्र आया। उसमें लिखा था अब रुपये नहीं उनकी जान चाहिए। परिवार के लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 06:01 PM (IST)
..अब पैसा नहीं तुम्हारी जान चाहिए
..अब पैसा नहीं तुम्हारी जान चाहिए

इलाहाबाद : प्रतापगढ़ के अमरगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं प्रमुख गल्ला व्यापारी कृष्ण कुमार उमरवैश्य उर्फ बच्चा सेठ को फिर सोमवार की शाम धमकी भरा फोन आया तो परिवार के लोग घबरा गए। धमकी देने वाले ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने इस बात को किसी को नहीं बताने की सलाह दी। अब परिवार के लोग परेशान हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अमरगढ़ निवासी कृष्ण कुमार उमरवैश्य से आठ अगस्त को 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। पैसा देने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया था। पैसा न देने पर सोमवार को गोली मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी उनके आवास पर लगा दी गई। सोमवार को दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक भी उनके आवास पर आए थे और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। इस बीच अचानक सोमवार की शाम 6.53 बजे फोन करके रंगदारी मांगने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि हमें अब पैसा नहीं चाहिए, अब तुम्हारी जान चाहिए। उसने कहा कि हमारे आदमी तुम्हारे पास लगे हुए हैं। अब तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। यह कॉल उसी फोन नंबर से आई थी, जिस नंबर से आठ अगस्त को कॉल आई थी। इसकी शिकायत उन्होंने तुरंत देवसरा एसओ आशुतोष त्रिपाठी से की। इस पर एसओ शांत रहने की बात कहते हुए कृष्ण कुमार को चुप करा दिया। एसओ ने कहा कि इस बात को किसी से बताना नहीं है। इसके बाद कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की।

....

अमरगढ़ के व्यापारी आज मनाएंगे गुलाम दिवस

संसू, पट्टी : जिला व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापार मंडल अमरगढ़ की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को वैश्य व्यापारी गुलाम दिवस के रूप मे मनाएंगे। क्योंकि कई बाजारो में रंगदारी व हत्या की घटनाएं हो रही हैं। जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह असफल रहा है। सोमवार शाम को भी व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार को उसी नंबर से फोन करके रंगदारी मांगी गई। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ऊमरवैश्य, प्रदीप जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, अर¨वद पांडेय, रवींद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुभाष मिश्र, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी