पर्यावरण संरक्षण पर उत्तर मध्य रेलवे खर्च करेगा 100 करोड़

एनसीआर जोन में 100 करोड़ रुपये की लागत से पौधे लगाएगा। बिजली व पानी की बचत पर विशेष ध्यान रहेगा। एलईडी लाइट सोलर पैनल व इलेक्ट्रिक इंजनों से बिजली बचत कर रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 08:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 10:12 AM (IST)
पर्यावरण संरक्षण पर उत्तर मध्य रेलवे खर्च करेगा 100 करोड़
पर्यावरण संरक्षण पर उत्तर मध्य रेलवे खर्च करेगा 100 करोड़

प्रयागराज, जेएनएन। रेलगाडिय़ों और प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं का निरंतर विस्तार कर रहे उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) ने पर्यावरण की दिशा में भी काम तेज कर दिया है। इसके लिए बाकायदा अलग से एक विंग ईएनएचएम (एनवायर्मेंट एंड हाउस कीपिंग मैनेजमेंट) का गठन किया गया है। इसकी देखरेख में इस वर्ष 10 लाख पौधे रोपे जाएंगे। यह जानकारी महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने मीडिया कर्मियों को दी। विश्व पर्यावरण दिवस और अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस पर एनसीआर ने गुरुवार को कई आयोजन किया।    सूबेदारगंज स्थित उमरे मुख्यालय में महाप्रबंधक ने बताया कि 2018-19 में 10 लाख 136 पौधे लगाए गए थे। ठेके पर काम देकर इसकी देखरेख कराई गई जिससे छह-सात लाख पौधों का संरक्षण सफलतापूर्वक हो सका है। 2019-20 में भी 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे। महाप्रबंधक ने बिजली बचत, सफाई व पानी की बचत से संबंधित नई और पुरानी योजनाएं बताईं। कहा कि योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने मुख्यालय से जागरुकता रैली को रवाना किया। इसमें अधिकारियों, रेल कर्मचारियों और स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया।  

 ऐसे बचा रहे बिजली

-इलेक्ट्रिक इंजनों से ऊर्जा पुनरोत्पादन के जरिए 11.4 करोड़ यूनिट बिजली की बचत

-400 कोच के अलावा सभी स्टेशनों और कार्यालयों में एलईडी लाइट लगाने से 1.65 करोड़ यूनिट बिजली की बचत

-9.9 मेगावाट सोलर पैनल की स्थापना से हर साल 1.3 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

सफाई के लिए सजग 

-30 प्रमुख और 48 मध्यवर्गीय स्टेशनों पर लाइनर बैग के साथ कूड़ेदान उपलब्ध कराए

-433 कोच में 1385 बायो टॉयलेट लगाए गए। ललितपुर-महोबा ग्रीन कॉरीडोर में 100 फीसद बायो टॉयलेट

युक्त गाडिय़ों का संचालन

-इलाहाबाद और आगरा के रनिंग रूम में बायोगैस प्लांट की स्थापना और ग्वालियर में स्थापित यांत्रिक लांड्री में एचएसडी के स्थान पर पीएनजी का उपयोग किया जा रहा।

-इलाहाबाद, कानपुर और झांसी स्टेशनों पर 153 ट्रेनों में मशीन से सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

जागरुक करेगी मोबाइल वैन

उमरे जोन में भ्रमण के लिए विजुअल क्लिप से लैस मोबाइल वैन को रवाना किया गया है। यह वैन रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद दुपहिया गाडिय़ां जबरन पार कराने वालों को सजग करेगी कि वे दुर्घटना को न्योता न दें और गेटमैन पर भी दबाव न बनाएं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी