महिला अस्पताल डफरिन के शौचालय में मिला नवजात का शव, कूड़ेदान में फेंका Prayagraj News

जांच पड़ताल किए बिना ही महिला अस्‍पताल डफरिन के शौचालय में मिले नवजात के शव को कूड़ेदान में फेंकवा दिया गया। अस्‍पताल प्रशासन की यह उदासीनता से आक्रोश है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 08:57 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:57 AM (IST)
महिला अस्पताल डफरिन के शौचालय में मिला नवजात का शव, कूड़ेदान में फेंका Prayagraj News
महिला अस्पताल डफरिन के शौचालय में मिला नवजात का शव, कूड़ेदान में फेंका Prayagraj News

प्रयागराज, [मनीष मिश्र]। हैरत में डालने वाली यह घटना जिला महिला अस्पताल (डफरिन) की है। यहां शौचालय के अंदर पॉट में फंसे मृत नवजात को निकाला गया तो लोग भौचक रह गए। हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक सवाल था कि नवजात शौचालय के अंदर पाइप में कैसे पहुंचा। उधर, अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। बिना जांच पड़ताल किए ही नवजात के शव को कूड़ेदान में फेंकवा दिया गया।

चोक महिला शौचालय की सफाई के दौरान मिला नवजात का शव

गुरुवार की सुबह डफरिन अस्पताल का महिला शौचालय चोकहो गया था। यह शौचालय सर्जिकल वार्ड के बगल में ही है। सीवर की सफाई के लिए स्वीपर को बुलाया गया। स्वीपर ने जब पॉट के अंदर हाथ डाला तो मृत नवजात मिला। उसे देख लोग चौंक गए। सफाईकर्मी ने इसकी सूचना अस्पताल के मैनेजर व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दी। मामला तूल न पकड़े इसलिए उसे कूड़ेदान में फेंकवा दिया गया। न तो इसकी किसी से पूछताछ की गई और न कोई जांच हुई। नवजात शौचालय के अंदर कैसे पहुंचा, यह जानने के बजाए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने उसे कूड़ेदान में डलवा दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन अस्पताल प्रशासन का मामला होने के कारण उसने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

ऐसा भी हो सकता है

मृत नवजात को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्भ में उसका नौ माह पूरा नहीं हुआ। सूत्रों की मानें तो कोई गर्भवती महिला अस्पताल में गर्भपात कराने के लिए आई हो और डॉक्टर ने इसके लिए दवा या इंजेक्शन दिया हो। जब महिला शौचालय गई तो वह गर्भ से बाहर आ गया और शौचालय के अंदर चला गया। या फिर जानबूझकर उसे शौचालय में डाला गया। इस संबंध में अस्पताल के मैनेजर नरेंद्र कुमार का कहना है कि नवजात शौचालय के अंदर कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी