प्रयागराज के मेजा रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी का विद्युतीकरण करने पर एनसीआर के जीएम ने दिया जोर

जीएम ने कहा कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की नियमित काउंसलिंग और अपडेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का कर्तव्य है कि रेलवे बोर्ड और मुख्यालय से प्राप्त निर्देश फील्ड स्टाफ तक पहुंचे और उन्हेंं ठीक से समझा जाए।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:52 AM (IST)
प्रयागराज के मेजा रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी का विद्युतीकरण करने पर एनसीआर के जीएम ने दिया जोर
ट्रेनों के सुरक्षित संचालन और आगामी परियोजनाओं संबंधी कार्यों की प्रगति जानने के लिए जीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

प्रयागराज, जेएनएन। एनसीआर में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन और आगामी परियोजनाओं संबंधी कार्यों की प्रगति जानने को लेकर जीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसमें मुख्यालय समेत तीनों मंडल के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।

वैक्सीनेशन संबंधी मसलों पर भी की गई चर्चा

जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रयागराज मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को अब मेजा स्टेशन से मेजा थर्मल प्लांट को बिजली संयंत्र से जोडऩे के काम पर ध्यान देना चाहिए। इसके पहले ऊंचडीह से मेजा थर्मल प्लांट तक विद्युतीकरण होने पर प्रयागराज मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। बैठक में रेल दावा अधिकरण में लंबित मामलों में समय पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सांसदों और विधायकों से प्राप्त संदर्भों का त्वरित उत्तर प्रदान करने, रेलवे अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने तथा वैक्सीनेशन संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सुरक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा करते हुए जीएम ने कहा कि ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों की नियमित काउंसलिंग और अपडेट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का कर्तव्य है कि रेलवे बोर्ड और मुख्यालय से प्राप्त निर्देश फील्ड स्टाफ तक पहुंचे और उन्हेंं ठीक से समझा जाए।

चेन पुलिंग के मामलों का किया जाए गहन विश्लेषण

एनसीआर के जीएम ने कहा कि अलार्म चेन पुलिंग के मामलों का गहन विश्लेषण किया जाए। इसके दुरुपयोग होने की पुष्टि होने पर केस दर्ज किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक सेक्शनों में किसी अलार्म चेन पुलिंग की सूचना मिलने पर ट्रेन गार्ड, टीटीई, आरपीएफ एस्कॉर्ट सहित अन्य कर्मचारी सतर्क रहें और यदि कोई व्यक्ति उतरते दिखे तो मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भी की जाए। इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और मुख्यालय और मंडलों के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी