प्रयागराज में कच्‍चे मकान की गिरी दीवार, मां-बेटी की मौत व दो गंभीर Prayagraj News

हादसे के दौरान घर में परिवार के चार सदस्‍य सो रहे थे। वह सभी दीवार के मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली तो घटना की जानकारी हो सकी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:57 PM (IST)
प्रयागराज में कच्‍चे मकान की गिरी दीवार, मां-बेटी की मौत व दो गंभीर Prayagraj News
प्रयागराज में कच्‍चे मकान की गिरी दीवार, मां-बेटी की मौत व दो गंभीर Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने कच्‍चे मकानों पर आफत कर दी है। ऐसे में कच्‍चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच रिमझिम बारिश के बीच रविवार की सुबह लालगोपालगंज में हादसा हो गया। कच्‍चा मकान गिरने से परिवार के चार लोग दब गए। किसी प्रकार लोगों ने मलबा हटाया लेकिन तब तक मां और बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के समय परिवार के चार सदस्‍य सो रहे थे

शनिवार की रात से लगातार रुक-रुक कर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश जारी थी। लालगोपालगंज के पलएं गांव स्थित कृष्णा नगर में रविवार की सुबह करीब पांच बजे रिमझिम बरसात के दौरान एक कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गई। हादसे के दौरान घर में परिवार के चार सदस्‍य सो रहे थे। वह सभी दीवार के मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली तो घटना की जानकारी हो सकी।

ग्रामीण मलबे में से दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्‍पताल ले गए

ग्रामीण तत्‍काल बचाव कार्य में जुट गए। किसी प्रकार मलबे को हटाकर उसमें दबे चारों लोगाें को बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक 55 वर्षीय गुलाब कली पत्नी स्वर्गीय राम सजीवन की मौत हो चुकी थी। जबकि गुलाब कली की 19 वर्षीय बेटी रूबी, पुत्र चंद्रशेखर व पुत्री रूपा को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची। अस्पताल में इलाज के दौरान रूबी की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में ले लिया।

लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि हादसे की सूचना देने के लिए हर जिम्मेदार अधिकारियों से फोन प्रयास किया जाता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना के डेढ़ घंटे बाद करीब साढ़े छह बजे पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं नगर चेयरमैन मुख्तार अहमद ने मृतकों के रिश्तेदार को एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की। 

पेड़ गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के महुलिया गांव के सामने पेड़ गिर गया। इसकी जद में आने से बाइक सवार दो युवक जख्‍मी हो गए। उन्‍हें सीएचसी में भर्ती कराया है। सैदाबाद विकास खंड के बीदा आसेपुर गांव निवासी मोहम्मद वारिस पुत्र मोहम्मद रफीक अपने साथी मोहम्मद एजाज पुत्र शाबिर अली के साथ बाइक से सैदाबाद जा रहे थे। महुलिया गांव के पास सड़क किनारे स्थित महुआ का पेड़ उनके ऊपर गिर गया था।

chat bot
आपका साथी