शादी करने का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Edited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 11:15 AM (IST)
शादी करने का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म
शादी करने का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म
प्रयागराज : पहले शादी का झांसा देकर एक छात्रा से दुष्कर्म किया। बाद में आरोपित ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंचा। पीड़िता ने धूमनगंज थाने में ज्ञान सिंह पासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपित कौशांबी जिले का रहने वाला है
आरोपित कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के महगांव छबिलवा गांव का निवासी है। वह एयरफोर्स में माली का काम करता है और इस वक्त जम्मू-कश्मीर में तैनात है। धूमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता एक निजी कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह एयरफोर्स परिसर में घरेलू काम करती थी। वहीं ज्ञान सिंह भी काम करता था।

शादी का सब्‍जबाग दिखाया
इसी दौरान दो साल पहले दोनों का परिचय हुआ और बातचीत होने लगी। छात्रा का आरोप है कि मेलजोल बढ़ने पर ज्ञान सिंह ने उससे शादी करने की बात कही। इसके बाद उसके घर आने-जाने लगा। अपने माता-पिता को भी शादी की बात करने के लिए घर लाया। तब छात्रा ने पढ़ाई पूरी करने और बालिग होने पर ही शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर दोनों परिवार राजी हो गए और सगाई कर दी। यह भी आरोप है कि सगाई के बाद ज्ञान सिंह ने शारीरिक संबंध बनाया। इसी बीच उसकी नौकरी परमानेंट हो गई और तबादला जम्मू-कश्मीर हो गया। वह जब भी घर आता तो उससे मिलता।

शादी का दबाव बनाया तो मना कर दिया
करीब दो माह पहले जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। धमकाया भी कि अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम कर देगा। इंस्पेक्टर धूमनगंज संदीप मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
chat bot
आपका साथी