Crime in Prayagraj : सिविल लाइंंस में टप्पेबाजों ने एक्सिस बैंक के भीतर उड़ा दिया आठ लाख रुपये से भरा बैग

गुरूवार दोपहर भी एक्सिस बैंक में शातिर शख्स ने कलेक्शन एजेंट का आठ लाख रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। खबर पाकर सिविल लाइंस थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुुुंच गई। पुलिस कलेक्शन एजेंट के साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 10:30 PM (IST)
Crime in Prayagraj : सिविल लाइंंस में टप्पेबाजों ने एक्सिस बैंक के भीतर उड़ा दिया आठ लाख रुपये से भरा बैग
सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक में एक व्यक्ति को झांसा देकर बदमाशों ने आठ लाख रुपये उड़ा दिए।
प्रयागराज, जेएनएन। सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक शाखा में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे आठ लाख रुपये लेकर टप्पेबाज फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और एसओजी टीम टप्पेबाज की तलाश कर रही है। दो कलेक्शन एजेंटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
कलेक्शन एजेंट बैग में कैश लेकर पहुंचा था बैंक
दारागंज थाना अंतर्गत नागवासुकि मोहल्ले निवासी रितिक मिश्रा कैश मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करता है। गुरुवार को भी वह अपने सहकर्मी के साथ मुंडेरा, रामबाग और सिविल लाइंस आदि स्थानों से 15 लाख रुपये लेकर बैंक पहुंचा। दो बैग में भरे कैश को लेकर वह छोटे काउंटर पर गया। भीड़ ज्यादा थी इसलिए बड़े काउंटर पर पहुंचा।
 
दो कलेक्शन एजेंटों से पूछताछ, लापरवाही बनी वजह
वहां पहले से एक एजेंट कैश जमा करा रहा था। रितिक ने उसके पैर के पास जमीन पर दोनों बैग रख दिए और नजर रखने का अनुरोध कर करीब 50 फीट दूर मौजूद दूसरे एजेंट विजेंद्र से बातचीत करने लगा। इसी बीच एक अनजान शख्स पहुंचा और आठ लाख रुपये से भरा बैग लेकर निकल गया। रितिक काउंटर पर पहुंचा तो एक बैग गायब था। पहले उसने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूछताछ की फिर पुलिस को सूचना दी। इस वारदात की वजह पुलिस कलेक्शन एजेंट की लापरवाही मान रही है। पुलिस का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द टप्पेबाजी की इस घटना का राजफाश कर दिया जाए।
 
 
एसपी सिटी का है कहना
'फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की गिरफ्तारी को टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।
दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी
chat bot
आपका साथी