इलाहाबाद के अस्पताल में डॉक्टरों की बर्बरता सुन भड़के मंत्री

एक मरीज ने मंत्री के समक्ष जूनियर डॉक्टरों की बर्बरता की कहानी बयां की, जिसे सुनकर मंत्री भड़क गए।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Sun, 14 May 2017 12:32 PM (IST) Updated:Sun, 14 May 2017 12:32 PM (IST)
इलाहाबाद के अस्पताल में डॉक्टरों की बर्बरता सुन भड़के मंत्री
इलाहाबाद के अस्पताल में डॉक्टरों की बर्बरता सुन भड़के मंत्री

इलाहाबाद (जागरण संवाददाता)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तो चौंकाने वाली स्थिति नजर आयी। मरीजों को न पीने का उचित पानी मिल रहा था, न हवा की ठीक व्यवस्था थी। मरीजों ने दवा न मिलने की शिकायत भी की। यही नहीं एक मरीज ने मंत्री के समक्ष जूनियर डॉक्टरों की बर्बरता की कहानी बयां की, जिसे सुनकर मंत्री भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मरीजों का उचित इलाज करने का निर्देश दिया।

मंत्री आशुतोष टंडन शनिवार दोपहर इलाहाबाद पहुंचे। वह सीधे पीएचसी बहादुरपुर व बन्नी गए। वहां की व्यवस्था देख मरीजों से बातचीत की। चिकित्सकों से उन्होंने मरीजों को उचित इलाज देने का निर्देश दिया। इसके बाद मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान लालगोपालगंज से आए प्रकाश केसरवानी ने मंत्री को बताया कि उनके पांव की हड्डी टूटी है। यहां डॉक्टरों ने उचित इलाज नहीं किया।

फिर चोट का निशान दिखाते हुए बताया कि बुधवार रात जूनियर डॉक्टरों ने बुरी तरह पीटकर वार्ड से बाहर निकाल दिया। मरीज के शरीर पर चोट के लाल निशान देख मंत्री भड़क गए। उन्होंने प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह व अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.करुणाकर द्विवेदी को फटकार लगाते हुए घटना की जानकारी मांगी। मंत्री ने मरीज को तत्काल भर्ती करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर इलाज में कोई लापरवाही हुई तो अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें: नेपाल सीमा से गिरफ्तार आतंकी नासिर ने बना रखी थी कश्मीर में तबाही की योजना

पीएसची में मिला ताला, भड़कीं मंत्री: पीएचसी व सीएचसी की हालत ज्यादा खराब है। अधिकारियों की उपेक्षा से कुछ पीएचसी में ताला लटक रहे हैं, जबकि कई शराबी व जुआड़ियों का अड्डा बन चुके हैं। यह चौंकाने वाली स्थिति शनिवार को महिला कल्याण व पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के औचक निरीक्षण में सामने आई। डॉ. रीता जोशी ने चाका ब्लाक अंतर्गत ददरी तालुका नवगवा स्थित पीएचसी पहुंची तो उसके मुख्य भवन में ताला लटकता मिला। यह देख वह भड़क गईं। उन्होंने सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा व सीएचसी चाका अधीक्षक वीके मिश्र को फटकार लगायी।

यह भी पढ़ें: बरेली के थाने में भाजपाइयों का हंगामा, सिपाही से मंगवाई माफी

chat bot
आपका साथी