एमआइसी ने केशव सहाय को छह विकेट से हराया

एमआइसी ने केशव सहाय क्लब को छह विकेट से हराकर मैच में जीत दर्ज की। एमआइसी की ओर से शयान अहमद और प्रदुम्मन ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:20 AM (IST)
एमआइसी ने केशव सहाय को छह विकेट से हराया
एमआइसी ने केशव सहाय को छह विकेट से हराया

प्रयागराज : एमआइसी ने केशव सहाय क्लब को छह विकेट से हराकर काजमी कप अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए। दौलत हुसैन मैदान पर रविवार को हुए मैच में केशव सहाय क्लब ने 31.4 ओवर में 169 रन बनाए। सुव्रत तिवारी ने 51, अभिषेक ने 33 रन बनाए। एमआइसी टीम के गेंदबाज शयान अहमद व प्रद्युम्न सिंह ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में एमआइसी ने 29 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बना लिए। अनस अहमद ने नाबाद 77, आशीष मिश्र ने 38, शशाक मेहरोत्रा ने 34 रन बनाए। केशव सहाय टीम के गेंदबाज सुव्रत तिवारी ने दो, सुधाशु मिश्र व सिब्तैन ने एक-एक विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अनस अहमद और शयान अहमद को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया। इलाहाबाद स्पोर्टिग अकादमी सेमीफाइनल में :

इलाहाबाद स्पोर्टिग फुटबाल अकादमी प्रयागराज ने गोवा में खेली जा रही एक्सपोजर राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम कोच शादाब रजा ने बताया कि इलाहाबाद स्पोर्टिग फुटबाल अकादमी का दूसरा लीग मुकाबला गोवा की यूथ सॉकर अकादमी से हुआ जो गोल रहित रहा। तीसरे लीग में में इलाहाबाद स्पोर्टिग और कम्युनिटी फुटबाल क्लब इंडिया, मुंबई 0-0 की बराबरी पर रहीं। लेकिन एएसएफए को बेहतर गोल औसत के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिल गई। गोलकीपर ऋषि पाल, अरमश इमरान, आरिन, ओबैद अकरम और प्रखर का खेल सराहनीय रहा। एएसएफए का सेमीफाइनल में बंगलुरू की थानकोस एफसी से मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला काफी रोचक होगा। जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे को शिक्कत देने के लिए भिड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी