एसआरएन में विक्षिप्त महिला को बेरहमी से गार्ड ने पीटा, मुकदमा Prayagraj News

एसआरएन में ट्रामा सेंटर के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला बैठी थी। गार्ड पहुंचा और महिला को वहां से भगाने लगे। न हटने पर उसे पैर से मारने लगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 10:34 PM (IST)
एसआरएन में विक्षिप्त महिला को बेरहमी से गार्ड ने पीटा, मुकदमा Prayagraj News
एसआरएन में विक्षिप्त महिला को बेरहमी से गार्ड ने पीटा, मुकदमा Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में ट्रामा सेंटर के बाहर गुरुवार रात मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बेरहमी से पीटने वाले गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं निजी सिक्योरिटी एजेंसी को भी नोटिस जारी किया गया है।

ट्रामा सेंटर के बाहर बैठी महिला को पैरों से गार्ड ने मारा

गुरुवार की रात करीब सवा नौ बजे एसआरएन में ट्रामा सेंटर के बाहर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला बैठी थी। तभी अस्पताल में तैनात निजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड संजय मिश्रा निवासी सदानंद का पूरा थाना कौंधियारा वहां पहुंचा। वह महिला को वहां से भगाने लगे। न हटने पर उसे पैर से मारने लगा। महिला चीखती चिल्लाती रही, लेकिन गार्ड को उस पर रहम नहीं आया। इसी दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस, प्रशासन के एसआरएन अस्‍पताल के अधिकारी हुए सक्रिय

वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस, प्रशासन और एसआरएन अस्पताल के अधिकारी सक्रिय हुए। डीएम ने एसडीएम सदर को और एसएसपी ने इंस्पेक्टर कोतवाली को मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान गार्ड को फोन करके इस हरकत के बारे पूछा गया तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। एसडीएम सदर ने जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी। डीएम के आदेश पर देर शाम गार्ड संजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।  जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि  सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को बेरहमी से पीटा था। उसके खिलाफ मुकदमा कराया गया और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह महिला को तत्काल आवश्यक राहत मुहैया कराएं।

डा. मल्होत्रा ने किया इलाज

रात में गार्ड की पिटाई से महिला को चोट भी आई। इसकी जानकारी एसआरएन ईएमओ डा. श्रवण मेहरोत्रा को हुई तो उन्हें उसे भर्ती कर लिया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस

डीएम के निर्देश पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने जीत सिक्योरिटी एंड एचआर सर्विसेज को नोटिस जारी किया। कहा कि संजय मिश्रा को निकाल दें और आगे से ऐसे व्यक्ति को भर्ती न किया जाय।

chat bot
आपका साथी