मास्टर हफ़ीज़ स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज आज से, इन टीमों के बीच होगी कांटे टक्‍कर Prayagraj News

उदघाटन मुकाबले में सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच राइजिंग ब्वॉयज़ और यूथ स्पोर्टिंगके बीच अपरान्ह् डेढ़ बजे से खेला जायेगा और दूसरा मैच अकादमी वारियर्स और परेड ब्वॉयज़ के बीच तीन बजे से खेला जाएगा।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 12:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 12:59 PM (IST)
मास्टर हफ़ीज़ स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज आज से, इन टीमों के बीच होगी कांटे टक्‍कर Prayagraj News
पहला मैच राइजिंग ब्वॉयज़ और यूथ स्पोर्टिंगके बीच अपरान्ह् डेढ़ बजे से खेला जायेगा ।

प्रयागराज,जेएनएन। ज़िला फुटबॉल संघ एवं एम आई एम जी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मास्टर हफ़ीज़ स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता सोमवार से मजीदिया इस्लामिया इण्टर कॉलेज मैदान पर शुरू होगी। उदघाटन मुकाबले में सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे, पहला मैच राइजिंग ब्वॉयज़ और यूथ स्पोर्टिंगके बीच अपरान्ह् डेढ़ बजे से खेला जायेगा और दूसरा मैच अकादमी वारियर्स और परेड ब्वॉयज़ के बीच तीन बजे से खेला जाएगा।

 उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ज़िला फुटबाल संघ के सचिव मक़बूल अहमद होंगे और विशिष्ट अतिथि ज़िला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नारायण जी गोपाल व अबरार अहमद रहेंगे। आयोजन सचिव ए बी खान के अनुसार प्रतियोगिता में ज़िले की 16 टीमो को प्रवेश दिया गया है। प्रतियोगिता नाकआउट आधार पर खेली जाएगी।

फ्लोरिडा एकादश ने जीता टी-20 का खिताब

 फ्लोरिडा एकादश ने एचसी अचीवर को 40 रन से हराकर राही स्पोर्ट्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया। डीएवी कालेज मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में फ्लोरिडा एकादश ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन (शबी 51, वकार रिजवान 34, मो. नसर 28, विपिन पांडेय 4/17) बनाये। जवाब में एचसी अचीवर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन (अजय यादव 66, विपिन पांडेय 29, अरुण कुमार तीन, वकार रिजवान, मजहर अब्बास व मो. नसर दो-दो विकेट) पर सिमट गई।

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद (पापू) एवं विशिष्ट अतिथि इविवि क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने पुरस्कार वितरित किये। मो. नसर को मैन ऑफ दि मैच, वकार रिजवान बेस्ट बैट्समैन, विपिन पांडेय बेस्ट बॉलर एवं सैफ अहमद को मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। आयोजन सचिव परवेज आलम ने अतिथियों का स्वागत एवं संचालन किया। इस मौके पर वजाहत महमूद, दानिश अली, रामचंद्र, परिमल दीक्षित, जहीर अब्बास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी