Coronavirus Effect : मनोहर दास नेत्र चिकित्‍सालय को बनाया गया क्वारंटाइन व डायग्नोस्टिक सेंटर Prayagraj News

अभी तक संदिग्ध मरीजों को एसआरएन या बेली कहीं भी भर्ती करा दिया जा रहा था। अब ऐसा नहीं है। शासन के निर्देश के बाद मनोहर दास नेत्र अस्पताल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:39 PM (IST)
Coronavirus Effect : मनोहर दास नेत्र चिकित्‍सालय को बनाया गया क्वारंटाइन व डायग्नोस्टिक सेंटर Prayagraj News
Coronavirus Effect : मनोहर दास नेत्र चिकित्‍सालय को बनाया गया क्वारंटाइन व डायग्नोस्टिक सेंटर Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। एमडीआइ (मनोहरदास नेत्र) अस्पताल को जिले का क्वारंटाइन व डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया गया है। यहां ऐसे मरीजों को रखा जाएगा जो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होंगे। इनका यहीं से सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजा जाएगा। पाजिटिव मरीजों के इलाज के लिए कोटवा सीएचसी, बेली व एसआरएन अस्पताल को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।

संदिग्‍ध मरीजों को यहीं भर्ती कराया जाएगा

अभी तक संदिग्ध मरीजों को एसआरएन या बेली कहीं भी भर्ती करा दिया जा रहा था। अब ऐसा नहीं है। शासन के निर्देश के बाद मनोहर दास नेत्र अस्पताल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जनपद भर में कहीं भी यदि कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलते हैं तो सीधे उन्हें एंबुलेंस से मनोहर दास ले जाया जाएगा। वहीं से मरीज के नाक और मुंह से स्वैब का सैंपल लेकर किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा।

रिपोर्ट पाजीटिव आने पर भेजा जाएगा कोटवा सीएचसी

रिपोर्ट आने तक वह मरीज वहीं पर भर्ती रहेगा। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे घर भेजा दिया जाएगा। यदि रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो उसे कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया जाएगा। कोरोना पाजिटिव मरीज को सांस लेने में या बुखार की समस्या है तो बेली और यदि मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो उसे एसआरएन के लिए रेफर कर दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई ने एमडीआइ अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वार्ड व अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्‍होंने बताया कि यहां पर पूरी व्‍यवस्‍था कर ली गई है। यहां पर क्वारंटाइन व डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी