उम्मीदों की नौकरी पर लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक, तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत छात्र परेशान Prayagraj News

लॉकडाउन में खर्च कम करने के चलते नई ज्वाइनिंग पर अघोषित रोक लग गई। इसकी मार उन छात्रों पर पड़ी जिनका इंटरव्यू के बाद चयन हुआ था।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:37 AM (IST)
उम्मीदों की नौकरी पर लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक, तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत छात्र परेशान Prayagraj News
उम्मीदों की नौकरी पर लॉकडाउन ने लगाया ब्रेक, तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत छात्र परेशान Prayagraj News

प्रयागराज, [गुरुदीप त्रिपाठी]। लॉकडाउन का चौथा चरण आज पूरा हो रहा है। अब तक सब कुछ ठहरा सा रहा। पढ़ाई पर भी काफी प्रभाव पड़ा। तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत छात्रों की उम्मीदों पर भी लॉकडाउन ने चोट पहुंचाई है। नौकरी के पहले पायदान पर कदम रखने से पहले रोड़ा बन गया। कंपनियां जिस तरह से छंटनी कर रही हैं इससे नियुक्ति लंबे समय अटकने की चिंता है। अब तो संस्थान ऐसे छात्रों की काउंसिलिंग में भी जुट गए हैं।

नई ज्वाइनिंग पर अघोषित रोक

लॉकडाउन में खर्च कम करने के चलते नई ज्वाइनिंग पर अघोषित रोक लग गई। इसकी मार उन छात्रों पर पड़ी जिनका फरवरी-मार्च में इंटरव्यू के बाद चयन हुआ। मार्च में तमाम छात्रों ने ज्वाइनिंग कर ली थी।

खास बातें एक नजर में

02 महीने में ज्वाइनिंग की जताई जा रही है उम्मीद

03 लाख न्यूनतम पैकेज पर छात्रों को मिली है नौकरी

06 जुलाई तक कंपनियां कराएंगी छात्रों की नियुक्ति

09 छात्र एमएनएनआइटी के ऐसे भी, जिन्हें मिली निराशा

20 से अधिक कंपनियों ने दी दोनों संस्थानों में ऑफर

23 सौ छात्रों को अभी प्लेसमेंट शुरू होने का है इंतजार

4,500 छात्र एमएनएनआइटी व ट्रिपलआइटी के कर चुके ज्वाइन।

65 फीसद ट्रिपलआइटी में भी हो चुका है प्लेसमेंट

70 फीसद एमएनएनआइटी में हो चुका है प्लेसमेंट।

कंपनियों के आने का इंतजार

अंतिम वर्ष के छात्र जिनके पास ऑफर लेटर थे पर ज्वाइन नहीं कर सके। लॉकडाउन के चलते किसी को परीक्षाओं के बाद परिणाम पर ज्वाइनिंग की उम्मीद तो कई को कंपनियों के आने का अब इंतजार है।

छात्रों के लेटर वापस ले लिए

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के फैकल्टी इंचार्ज तनुज टंडन ने बताया कि 70 फीसद प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नौ छात्रों के लेटर वापस लिए हैं।

लॉकडाउन में कंपनियों पर रोक

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) के प्लेसमेंट अफसर विनीत तिवारी ने बताया कि प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मार्च-अप्रैल में कंपनियों को आना था पर लॉकडाउन में रोक लगा दी।

chat bot
आपका साथी