CAA Protest : मोबाइल इंटरनेट बंद होने से जिंदगी हुई लाइव, बदली लाइफ स्टाइल Prayagraj News

मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रयागराज में ठप होने से लोगों की लाइफ स्‍टाइल बदल गई है। परिवार से लोग कनेक्ट हो गए हैं। हालांकि किसी को सुकून मिला है तो ज्यादातर परेशान भी हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 12:00 PM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 12:00 PM (IST)
CAA Protest : मोबाइल इंटरनेट बंद होने से जिंदगी हुई लाइव, बदली लाइफ स्टाइल Prayagraj News
CAA Protest : मोबाइल इंटरनेट बंद होने से जिंदगी हुई लाइव, बदली लाइफ स्टाइल Prayagraj News

प्रयागराज, [ताराचंद्र गुप्ता]। इंटरनेट से वो करे, दुनियाभर में बात। रहता कौन पड़ोस में, उसे नहीं है ज्ञात। जी हां। यह बात चार दिन पहले तक भले मौजू रही हो लेकिन इस वक्त नहीं है। भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग घर पहुंचने के बाद भी मोबाइल से चिपके रहते थे पर जब इंटरनेट नहीं है तो अपने परिवार से कनेक्ट हो गए हैं।

सीएए के मद्देनजर न फैले अफवाह, इसलिए मोबाइल इंटरनेट सेवा है बंद

दरअसल, नागरिकता संशोधन काननू (सीएए) को लेकर बवाल और अफवाह की आशंका के बीच मोबाइल इंटरनेट सेवा गुरुवार से बंद कर दी गई जो सोमवार को भी जारी रही। इससे लोगों की लाइफ स्टाइल भी बदल गई है। इंटरनेट सेवा नहीं होने से जहां कुछ लोगों को सुकून मिला तो ज्यादातर लोग परेशान नजर आए। एक ही परिवार में पति-पत्नी जहां सीरियल और समाचार देख रहे थे, वहीं बच्चे गेम खेल रहे थे पर अब वह एक साथ कहीं घूम रहे हैं और एक-दूसरे से बातें भी करते दिखे।

दृश्य-एक

चलो बहुत अच्छा हुआ कि इंटरनेट बंद है। आज हम सब लोग साथ में खाना खाएंगे। यह करते हुए भावापुर निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी केएन सिंह मकान की छत पर चले गए। तब तक उनके बेटे सौरभ ने यह कहते हुआ गुस्सा जाहिर किया कि न जाने कब इंटरनेट शुरू होगा। काफी काम अटका हुआ है। एक ही परिवार में इंटरनेट को लेकर सबकी राय जुदा है। दिन हो रात उनके बच्चों के हाथ में ज्यादातर मोबाइल ही रहता था, जिस कारण ऐसे मौके बहुत कम आते थे लेकिन अब उनके घर का माहौल खुशनुमा है।

दृश्य-दो

बेनीगंज मुहल्ले की उस पतली गली से आज खूब ठहाकों की आवाज आ रही थी। एक मकान के बाहर कई बुजुर्ग अपने जमाने का गेम खेल रहे थे। कभी कोई दांव में जीतता तो कभी कोई हार जाता। जीत पर तालियां बज रही थीं। थोड़ी ही दूर से एक बुजुर्ग कुछ युवाओं को सियासत की परिभाषा और सीएए के बारे में अपने विचार बता रहे थे। तभी एक युवा ने कहा कि चाचा सब तो ठीक है, लेकिन इंटरनेट बंद होने से दिक्कत हो रही है। तब बुजुर्ग ने कहा घर जाकर माता-पिता के साथ बैठक चाय पियो, आनंद आएगा।

chat bot
आपका साथी