भूमाफिया ने बेच दी दस करोड़ रुपये की सरकारी जमीन Prayagraj News

झूंसी के कनिहार गांव में 5043 वर्ग मीटर नारायण दास का पूरा में 2414 वर्ग मीटर नैका में 1550 वर्ग मीटर व 780 वर्ग मीटर जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा करके उस पर प्लाटिंग कर दी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:44 PM (IST)
भूमाफिया ने बेच दी दस करोड़ रुपये की सरकारी जमीन Prayagraj News
भूमाफिया ने बेच दी दस करोड़ रुपये की सरकारी जमीन Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। झूंसी इलाके में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग करके उसकी बिक्री करने का बड़ा मामला सामने आया है। भूमाफिया ने लगभग 10 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को देखते-देखते बेच दिया। पता चलने पर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में गुुरुवार को प्रशासन ने मौके पर जाकर सरकारी जमीन पर हो रहे दो दर्जन से ज्यादा निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। अब चिन्हित कर भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

प्‍लाटों पर निर्माण शुरु हुआ तो खुली प्रशासन की नींद

झूंसी के कनिहार गांव में 5043 वर्ग मीटर, नारायण दास का पूरा में 2414 वर्ग मीटर, नैका में 1550 वर्ग मीटर व 780 वर्ग मीटर जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा करके उस पर प्लाटिंग कर दी। कुछ ही दिनों में इन जमीनों पर 130 प्लाट काट दिए गए। यही नहीं माफिया ने सरकारी जमीन पर काटे गए प्लाटों को बेच भी दिया। अहम यह कि इन प्लाटों पर निर्माण भी शुरू हो गया।

जांच के बाद ध्‍वस्‍त कराए गए निर्माण

इसकी जानकारी होने पर जांच कमेटी गठित की गई। रिपोर्ट आने पर गुरुवार को प्रशासन ने जेसीबी लगाकर सभी निर्माण ध्वस्त करा दिया। तहसीलदार फूलपुर ने पुलिस के साथ दिन भर सभी अवैध निर्माणों को तोड़वा दिया। नायब तहसीलदार हरी प्रसाद सिंह ने बताया कि कनिहार और नारायण दास का पूरा की जमीन पौधरोपण के लिए है, जबकि नैका के दोनों गाटा नवीन परती में दर्ज हैं। अब इन जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग करने और फिर प्लाटों को बेचने वाले भूमाफिया को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया कि कब्जा की गई जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

chat bot
आपका साथी