जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में केपी और मजीदिया इस्लामिया विजयी Prayagraj News

मजीदिया इस्‍लामिया इंटर कॉलेज में जिला स्‍तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता हुई। जूनियर वर्ग में केपी इंटर कॉलेज और सब जूनियर वर्ग में मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज विजेता बना।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 05:56 PM (IST)
जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में केपी और मजीदिया इस्लामिया विजयी Prayagraj News
जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में केपी और मजीदिया इस्लामिया विजयी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। जिला स्तरीय जूनियर, सब जूनियर नेहरू हाकी प्रतियोगिता का आयोजन मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में हुई। जूनियर वर्ग में केपी इंटर कॉलेज ने फाइनल में कर्नलगंज इंटर कॉलेज को 1-0 से पराजित किया। केपी कॉलेज के सुजान ने मैच के 19 वें मिनट में बढ़त ली जो आखिर तक बरकरार रही।

सब जूनियर बालक वर्ग में मजीदिया ने गांधी इंटर कॉलेज को हराया

सब जूनियर बालक वर्ग में मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज ने गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर, झूंसी को 3-0 से हराया। मजीदिया की तरफ से आलेरसूल, अरबाज, शहबाज अली ने गोल दागकर टीम हो जीत दिलाई। बालिका वर्ग में किदवई गर्ल्‍स इंटर कॉलेज को अन्य टीम के न आने से विजयी घोषित किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ाध्यक्ष अकील अब्बास ने किया। इस मौके पर उमेश खरे, आनंद सोनकर, रवींद्र त्रिपाठी, आरिफ, शीला श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

एसीए लीग का फॉर्म वितरण दो सितंबर से होगा

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) की कर्नल एमआर शेरवानी स्मारक सीनियर डिवीजन डॉ. रवि वर्मा अंडर-19, मनीष देव स्कंद गुप्त अंडर-16 व सत्येंद्र प्रसाद स्मारक अंडर-14 जूनियर डिवीजन लीग कम नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए इंट्री फॉर्म दो सितंबर से मिलेंगे। एसीए के संयोजक ताहिर हसन ने बताया कि इसमें भाग लेने के इच्छुक क्लब, स्कूल व सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय 15 सितंबर तक इंट्री फार्म ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि फार्म शाम 5:30 से सात बजे तक केपी कक्कड़ रोड स्थित एसीए के कार्यालय में मिलेंगे। इंट्री व प्लेयर रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।

chat bot
आपका साथी