आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां

आप इस खबर को जरूर पढ़िए ताकि आपको यह पता चल सके कि प्रयागराज शहर में आज शनिवार को कहां और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कहां -कहां पर प्रयागराज में हो रही है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 06:10 AM (IST)
आप भी जानिए, प्रयागराज शहर में आज कौन-कौन सी और कहां होने वाली हैं गतिविधियां
प्रयागराज शहर में होने वाली तमाम गतिविधियों की सूचना यहां प्रस्तुत है।

प्रयागराज, जेएनएन। आप इस खबर को जरूर पढ़े ताकि आपको यह पता चल सके कि शहर में आज शनिवार को कहां पर और कौन-कौन सी गतिविधि होने वाली है। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कहां पर होगी। एमएनएनआइटी वार्षिक समारोह कलरव का आयोजन कितने बजे होगा। शहर में होने वाली अन्‍य गतिविधियों की भी सूचना यहां प्रस्तुत है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शांतिपुरम में कोरोना जांच सुबह 10 बजे से।

विमोचन

- इविवि अतिथि गृह में पुस्तक विमोचन और परिचर्चा सुबह साढ़े दस बजे से।

आयोजन

एमएनएनआइटी के वार्षिक समारोह कलरव का ऑनालाइन मोड में आयोजन सुबह 11 बजे से।

जागरूकता

- कोविड के प्रति जागरूकता को सिविल लाइंस बस अड्डे पर कार्यक्रम सुबह 11 बजे।

संगोष्ठी

- हिंदी रंगमंच दिवस पर निराला सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दोपहर साढ़े बारह बजे

बैठक

- भाजपा महानगर इकाई की बैठक कीडगंज में एक बजे।

- भाजयुमो की बैठक परेड मैदान में शाम चार बजे।

होली मिलन

- साफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चर की ओर से चंद्रशेखर आजाद पार्क में रंगमंच कलाकारों को प्रमाणपत्र वितरण व होली मिलन समारोह शाम चार बजे से 

गंगा आरती

- हरिहर गंगा आरती समिति की ओर से रामघाट पर गंगा आरती शाम छह बजे से।

- गंगा सेवा अभियानम् संस्था की ओर से रसूलाबाद घाट पर गंगा जी की आरती शाम छह बजे।

chat bot
आपका साथी