बड़ी वारदातों में उभरी प्रयागराज पुलिस की नाकामी Prayagraj News

क्राइम ब्रांच तो गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बजाय तीर्थयात्रा पर निकली है। इतना ही नहीं फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट की जा रही है और अधिकारी भी उन्हें शह दे रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:59 PM (IST)
बड़ी वारदातों में उभरी प्रयागराज पुलिस की नाकामी Prayagraj News
बड़ी वारदातों में उभरी प्रयागराज पुलिस की नाकामी Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : कभी मोबाइल चोर तो कभी बाइक चुराने वाले कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर फोटो खिंचाने वाली प्रयागराज पुलिस की नाकामियों की फेहरिश्त लंबी है। सच तो यह है कि ज्यादातर बड़ी वारदातों और पेचीदा कत्ल की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच नाकाम साबित हो चुकी है। जांच और छापेमारी के दावे किए जाते हैं मगर नतीजा शून्य रहता है।

इस साल अब तक लूट और सुपारी लेकर हत्या की सनसनीखेज वारदातें अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते रहे। इधर तीन महीने से तो हद हो गई है। मऊआइमा इलाके में बैंक मैनेजर की हत्या, बैंक में लूट, पिछले हफ्ते फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से चार लाख की लूट, दस दिन पहले सिविल लाइंस में कैश वैन से 1.52 करोड़ रुपये की चोरी जैसी बड़ी वारदातों में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बल्कि ये कहें कि क्राइम ब्रांच नकारा साबित हो गई है। क्राइम ब्रांच तो गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बजाय तीर्थयात्रा पर निकली है। इतना ही नहीं फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट की जा रही है और अधिकारी भी उन्हें शह दे रहे हैं। तबादले के बाद भी क्राइम ब्रांच के सिपाही जमे हैं। उधर, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा दावा करते हैं कि पुलिस लुटेरों और कातिलों की तलाश में है लेकिन हो कुछ नहीं रहा है। ऐसे में पुलिस के भरोसे रहने की बजाय खुद सतर्क रहना ही बेहतर होगा।

ये घटनाएं बता रही खाकी की नाकामी :

-बैंक मैनेजर की कार के भीतर हत्या

-मऊआइमा में ग्र्रामीण बैंक में लूट

-उसी इलाके में चार लाख की लूट

-सिविल लाइंस में 9.30 लाख की लूट

-जार्जटाउन में 6.70 लाख की लूट

-मम्फोर्डगंज में एटीएम से 16 लाख चोरी

-सलोरी में एटीएम काटकर 11 लाख चोरी

-जार्जटाउन में कूरियर कंपनी से 4.40 लाख की लूट में गिरफ्तारी नहीं

chat bot
आपका साथी