Lockdown : प्रयागराज जंक्शन से नखास कोहना के बीच काटजू मार्ग पूरी तरह से लॉक Prayagraj News

जो भी घर से निकला भी उसे पुलिस की चेतावनी और फटकार सुनने को मिली। इसलिए लोग घर में ही हैं ताकि प्रशासन की कोरोना संकट पर काबू पाने की मंशा पूरी हो सके।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 03:42 PM (IST)
Lockdown : प्रयागराज जंक्शन से नखास कोहना के बीच काटजू मार्ग पूरी तरह से लॉक Prayagraj News
Lockdown : प्रयागराज जंक्शन से नखास कोहना के बीच काटजू मार्ग पूरी तरह से लॉक Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। तब्लीगी जमात के विदेशियों के अब्दुल्ला मस्जिद में ठहरने और उनमें एक जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी तरह लॉक कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन से नखास कोहना के बीच शाहगंज स्थित काटजू मार्ग पर कफ्र्यू जैसा ही हाल है। सख्त मनाही के चलते लोग घरों में सिमटे हैं। मेडिकल स्टोर और किराना समेत सभी दुकानें बंद रहीं तो सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि बाहर निकलने पर मनाही का लोगों ने पालन भी किया, क्योंकि वे खुद चाहते हैं तो कोरोना का संकट जल्द से जल्द टल जाए और इसके लिए हर तरह का सहयोग करने को राजी हैं।

कोरोना पॉजिटिव जमाती की वजह से एहतियातन उठाया गया कदम

आम दिनों में स्टेशन चौराहा से लेकर नखास कोहना चौराहा तक आधी रात के बाद भी चहल-पहल रहती थी। रेस्टोरेंट बंद होने के बाद लोग चाय, पान, दूध, आमलेट के ठेलों पर जुटे रहते थे। लॉकडाउन की वजह से वैसे भी सब बंद ही चल रहा था। अब्दुल्ला मस्जिद के कोरोना पॉजिटिव जमाती की वजह से एहतियातन प्रशासन ने गुरुवार आधी रात से पूरी तरह से बंदी लागू कर दी गई है, ताकि संक्रमण फैलने का तनिक भी जोखिम न रहे। ऐसे में घर से बाहर आकर कुछ समय बिताने वाले लोग बालकनी से ही झांकते रहे।

पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने को कह दिया है

यहां के लोग बताते हैं कि पुलिस ने ऐलान कर दिया है कि घर से निकलना सख्त मना है। राशन और दवा की दुकानों को भी बंद कर दिया गया। स्टेशन चौराहा और समीरा होटल के बीच करीब तीन सौ मीटर की दूरी में पूरी तरह से लॉकडाउन है। जो भी घर से निकला भी उसे पुलिस की चेतावनी और फटकार सुनने को मिली। इसलिए लोग घर में ही हैं, ताकि प्रशासन की कोरोना संकट पर काबू पाने की मंशा पूरी हो सके।

बोले एसपी सिटी

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक ही कोरोना मरीज मिला है वह भी बाहरी, जिसे अस्पताल में रखा गया है। यह मोहल्ला और सड़क कुछ दिन के लिए एहतियात के तौर पर पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है।

chat bot
आपका साथी