आमिर की तूफानी पारी से कांटी ने उद्घाटन मैच जीता

क्रिकेट के उद्घाटन मैच में कांटी की जीत में आमिर ने तूफानी पारी खेलकर सहयोग किया। होलागढ़ की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 04:29 PM (IST)
आमिर की तूफानी पारी से कांटी ने उद्घाटन मैच जीता
आमिर की तूफानी पारी से कांटी ने उद्घाटन मैच जीता

प्रयागराज : नवाबगंज स्थित दुर्ग शुक्लपुर में आयोजित भैरव कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मुकाबला होलागढ़ व डीके इलेवन कांटी के बीच हुआ। आमिर की तूफानी पारी की बदौलत कांटी की टीम को जीत मिली।

 टास जीतकर कांटी ने निर्धारित आमिर के 35 गेंद में 98 रन की की बदौलत 138 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में होलागढ़ की टीम आठ ओवर में 90 रन ही बना सकी। दूसरा मैच बरई कुंडा व कांटी के बीच मैच खेला गया। बरई कुंडा के कप्तान इरफान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बराई कुंडा ने 10 ओवरों में 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांटी की टीम मात्र 100 रन ही बना सकी।

भैसौना की टीम ने जीता डी-ब्वॉयज क्रिकेट कप

मऊआइमा के दुबाही गांव में आयोजित डी-ब्वॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भैसौना की टीम ने छितपालगढ़ क्रिकेट क्लब को 10 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भैसौना ने निर्धारित 16 ओवरों में 165 रन बनाए। जवाब में छितपालगढ़ निर्धारित 16 ओवरों में 155 रन ही बना सकी। ऑलराउंडर अबरार अहमद को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार देवेंद्र यादव ने भैसौना के कप्तान मुजीब को ट्राफी सौंपी।

 इस अवसर पर एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इसरार, सोरांव तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष वामिक एजाज फारूकी, सपा नेता इरशाद सिद्दीकी, आजम सिद्दीकी, अंजुम खान, फैयाज गुड्डू, तुफैल, सोनू, लुकमान, शमीम, तौहीद आदि रहे।

रफी स्पोर्टिंग सेमीफाइनल में पहुंची

फूलपुर के सीताराम पटेल इंटर कॉलेज शाहापुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का प्री क्वार्टर फाइनल  मैच रफी स्पोॢटंग फूलपुर व पडि़ला के बीच हुआ। इसमें रफी स्पोर्टिंग विजेता बनी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पडि़ला ने निर्धारित 10 ओवर में 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रफी स्पोॢटंग ने 9.3 ओवर में लक्ष्य को आठ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। दूसरा मैच बलकरनपुर स्पॉङ्क्षटग व रफी स्पोॢटंग टीम के बीच हुआ। रफी के 42 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में फैजल व बदल रहे। कमेंटेटर बुलबुल व स्कोरर अनिल, राम पूजन पटेल रहे।

chat bot
आपका साथी