Jamunapar Volleyball League : चल वैजंती शील्ड पर पर फ्रेंड्स क्लब मेजा की टीम का कब्‍जा, आदर्श क्लब अरई पराजित

Jamunapar Volleyball League प्रयागराज के मेजा स्थित बरहाकला ग्राउंड पर सरदार पटेल क्लब के सहयोग से जमुनापार वालीबाल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ्रेंड्स क्लब मेजा ने आदर्श क्लब अरई को 23-25 25-19 और 25-17 अंकों से हराकर चल वैजंती शील्ड पर कब्जा कर लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:56 AM (IST)
Jamunapar Volleyball League : चल वैजंती शील्ड पर पर फ्रेंड्स क्लब मेजा की टीम का कब्‍जा, आदर्श क्लब अरई पराजित
जमुनापार वालीबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन मेजा के बरहाकला ग्राउंड पर किया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वावधान में जमुनापार क्षेत्र के विभिन्न अंचल में प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इसी क्रम में सत्र 2020-21 की तीसरी जमुनापार वालीबाल लीग संपन्न हुई। फाइनल मुकाबला फ्रेंड्स क्लब मेजा और आदर्श वॉलीबाल क्लब अरई की टीमों के बीच हुआ। फ्रेंड्स क्लब मेजा ने आदर्श क्लब अरई को 23-25, 25-19 और 25-17 अंकों से हराकर चल वैजंती शील्ड पर कब्जा कर लिया।

सेमीफाइनल में स्‍पोर्टिंग क्‍लब समहन व बीसीसी क्‍लब बामपुर पराजित

मेजा के बरहाकला ग्राउंड पर सरदार पटेल क्लब के सहयोग से जमुनापार वालीबाल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम फ्रेंड्स क्‍लब के विवेक शुक्ला, रागन मिश्रा, दयाशंकर मिश्र तथा उप विजेता टीम के आशीष यादव, अनूप त्रिपाठी और सूरज यादव का खेल विशेष रूप से सराहनीय रहा। इसके पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल के मैचों में आदर्श क्लब अरई ने स्पोर्टिंग क्लब समहन को हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में फ्रेंड्स क्लब मेजा ने बीसीसी क्लब बामपुर को हराकर फाइनल मैच में प्रवेश किया था।

विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ी पुरस्‍कृत

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह एसोसिएशन के सचिव आरपी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के संरक्षक एवं कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. देवी सिंह पटेल थे। उन्‍होंने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब मेजा के खिलाड़ी विवेक शुक्ला को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन पीयूष कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व वालीबाल खिलाड़ी व पूर्व प्रधान जय नारायण विश्वकर्मा एवं सत्यनारायण इंटर कॉलेज उरुवा के प्रधानाचार्य एपी भूर्तिया थे। आयोजन समिति की ओर से राम बली पटेल, विष्णु प्रकाश, नंदलाल, चंद्रशेखर आजाद पटेल, मनोज कुमार, रितेश, रमेश आदि द्वारा माल्यार्पण के साथ आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी