Haridwar Kumbh Mela 2021 : प्रयागराज से हरिद्वार कुंभ मेला जाना होगा आसान, ऋषिकेश के लिए 10 जनवरी से स्पेशल ट्रेन

उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है। प्रयागराज से कुंभ में स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश के लिए प्रयागराज संगम-योगनगरी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की जा सकेगी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 10:52 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : प्रयागराज से हरिद्वार कुंभ मेला जाना होगा आसान, ऋषिकेश के लिए 10 जनवरी से स्पेशल ट्रेन
हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है। प्रयागराज से कुंभ में स्नान के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर

प्रयागराज, जेएनएन।  उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है। प्रयागराज से कुंभ में स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश के लिए प्रयागराज संगम-योगनगरी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की जा सकेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन भी करना होगा।  

04229/04230 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज विशेष गाड़ी 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को प्रयागराज संगम से रात 11:35 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर में 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से दोपहर में 3:20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन प्रयागराज पहुंचेगी। गाड़ी दोनों तरफ प्रयाग, प्रतापगढ, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला में रुकेगी।

भुवनेश्वर राजधानी  एक्सप्रेस के समय में बदलाव

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजधानी के समय में बदलाव किया है। 

02855/02856 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी विशेष गाड़ी नौ जनवरी से प्रत्येक शनिवार को भुवनेश्वर से सुबह 7:15 बजे चलेगी। संबलपुर, गया व पीडीडीयू जंक्शन होते हुए आधी रात में 2:33 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। सुबह 9:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 10 जनवरी से प्रत्येक रविवार को शाम 5:00 बजे चलेगी। रात में 11:53 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। अगले दिन रात में 8:00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। 

02825/02826 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 10 जनवरी से प्रत्येक बुधवार व रविवार को भुवनेश्वर से सुबह 10:35 बजे चलेगी। रात में 2:33 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। दो मिनट स्टापेज के बाद प्रस्थान करेगी। सुबह 9:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को शाम को 5:00 बजे प्रस्थान करेगी। रात में 11:53 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दो मिनट बाद रवाना होगी। अगले दिन शाम को 04:00 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

02823/02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी। आधी रात में 2:33 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। सुबह 9:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी 12 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को नई दिल्ली से शाम को 5:00 बजे रवाना होगी। रात 11:53 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम को 5:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी