UP PCS 2019 Interview Date: यूपी पीसीएस 2019 के इंटरव्यू की तारीख घोषित, 28 जनवरी से होंगे शुरू

UP PCS 2019 Interview Date यूपीपीएससी ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन परीक्षा-2019 के साक्षात्कार शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी है। पीसीएस की मुख्य परीक्षा से चयनित 811 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 जनवरी से शुरू होगा।

By Umesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 12:26 AM (IST)
UP PCS 2019 Interview Date: यूपी पीसीएस 2019 के इंटरव्यू की तारीख घोषित, 28 जनवरी से होंगे शुरू
यूपीपीएससी पीसीएस 2019 में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 28 जनवरी से शुरू होंगे।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन परीक्षा-2019 के साक्षात्कार शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी है। पीसीएस की मुख्य परीक्षा से चयनित 811 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 जनवरी से शुरू होगा। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का तारीखवार ब्यौरा 18 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अलग-अलग क्रम में बांटकर साक्षात्कार कराया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किया था। भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए। आयोग ने 22 से 26 सितंबर तक लखनऊ, प्रयागराज व गाजियाबाद में मुख्य परीक्षा कराई थी। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि साक्षात्कार जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकता है, लेकिन संघ लोकसेवा आयोग की आइएएस मुख्य परीक्षा चल रही है। इसके बाद पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक चलेगी। फिर पीसीएस-2019 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 

यूपीपीएससी ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 474, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। आनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए। यूपीपीएससी ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा कराई और परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया। मुख्य परीक्षा परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पहले मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी, फिर 25 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय हुई, लेकिन पीसीएस-2018 का साक्षात्कार चलने के कारण उक्त तारीख पर परीक्षा नहीं हो सकी थी। 

इन पदों का साक्षात्कार नहीं : पीसीएस-2019 में सम्मिलित सामान्य अर्हता के कई पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। इनमें उपकारापाल, कर निर्धारण अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। इसी प्रकार विशिष्ट अर्हता के लेखा एवं संप्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग), ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों के लिए सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्रविधान नहीं है। 

पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा 21 जनवरी से : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य सेवा चयन-2020 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। मुख्य परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में 21 से 25 जनवरी 2021 तक कराई जाएगी। परीक्षा दो सत्र में होगी। प्रथम सत्र की सुबह सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि द्वितीय सत्र की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। 

chat bot
आपका साथी