कोरोना के खिलाफ मास्क मैन बने अंतरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक राजेंद्र तिवारी 'दुकान जी, जागरूकता लाने की चला रहे मुहिम

अंतरराष्ट्रीय मूछ नर्तक गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्डधारी राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी समाज में जागरूकता लाने की मुहिम चला रहे हैं। वे मास्क लगाने के स्लोगन की टोपी बनाकर शरीर में मास्क लटकाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:38 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:38 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ मास्क मैन बने अंतरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक राजेंद्र तिवारी  'दुकान जी, जागरूकता लाने की चला रहे मुहिम
अपने अनोखे अंदाज के लिए दुकान जी इन दिनों मास्क मैन के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना की स्थिति भयावह है। हर कोई खुद की जिंदगी सुरक्षित करने की जुगत कर रहा है। इसके बीच अंतरराष्ट्रीय मूछ नर्तक गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्डधारी राजेंद्र तिवारी उर्फ 'दुकान जी' समाज में जागरूकता लाने की मुहिम चला रहे हैं। वे मास्क लगाने के स्लोगन की टोपी बनाकर शरीर में मास्क लटकाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं। अपने अनोखे अंदाज के लिए दुकान जी इन दिनों मास्क मैन के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं। हर किसी को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

कोरोना को न करें अनदेखा

दुकान जी लोगों से कोरोना महामारी को अनदेखा न करने की अपील कर रहे हैं। वो कहते हैं कि कोरोना हवा के जरिए फैल रहा है। ऐसे में सबको सावधान रहना चाहिए। लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। इस महामारी वायरस को जल्द से जल्द हराना है तो मुंह में मास्क लगाना होगा।  नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते दुकान जी सबको उनके अमूल्य जीवन की दुहाई देकर सावधानी बरतने की सीख दे रहे हैं। 

नगर निगम कर रहा है प्रयास 

दुकान जी का कहना है कि कोरोना संक्रमण खत्म करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। महापौर अभिलाषा गुप्ता के नेतृत्व में सारे अधिकारी महामारी से सभी को निजात दिलाने में लगे हैं। पूरे शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ सभी जगह सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। जोनल अधिकारी अपने-अपने वार्डों में सफाई करवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी