International Cricketer मोहम्‍मद कैफ बने प्रयागराज के प्रशिक्षु खिलाडि़यों के गुरु, दिए टिप्स

क्रिकेट के अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी मोहममद कैफ ने कहा कि अगर आप फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे। फिट रहने के लिए भोजन कम करने की जरूरत नहीं बल्कि उसे मेहनत करके पचाने की जरूरत है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:03 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:03 AM (IST)
International Cricketer मोहम्‍मद कैफ बने प्रयागराज के प्रशिक्षु खिलाडि़यों के गुरु, दिए टिप्स
International Cricketer मोहम्‍मद कैफ बने प्रयागराज के प्रशिक्षु खिलाडि़यों के गुरु, दिए टिप्स

प्रयागराज, जेएनएन। दैनिक जागरण के डिजिटल मंच फेसबुक लाइव के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ संगम नगरी सहित देश भर के अपने प्रशंसकों से रूबरू हुए। करीब पौन घंटे चले इस लाइव कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और भावी खिलाडि़यों को टिप्‍स भी दिए। बताया कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंचे।

बोले, वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थे

फेसबुक लाइव शनिवार की शाम आयोजित हुई। इसके जरिए उनके प्रशंसकों ने अधिकतर सवाल क्रिकेट से ही किए। प्रशंसकों के सवाल पर उन्होंने सफलता के टिप्स दिए। बताया कि उनका बचपन से ही क्रिकेट के प्रति रुझान था। वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थे। हास्टल में रहते हुए उन्होंने बहुत मेहनत की। सुबह से ही अभ्यास में जुट जाते थे।

कैफ ने कहा-अगर आप फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे

सेहत के सवाल पर अपनी डाइट के बारे में बताया। कहा कि अगर आप फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे। फिट रहने के लिए भोजन कम करने की जरूरत नहीं बल्कि उसे मेहनत करके पचाने की जरूरत है। बताया कि सफलता को कोई शार्टकट नहीं है, मेहनत ही एक रास्ता है।

प्रयागराज में रहने के दौरान अपनी यादें साझा की

कैफ ने प्रयागराज में रहने के दौरान अपनी यादें साझा की। कीडगंज में रहने वाले सलीम भाई और केएन काटजू में की गयी प्रैक्टिस के बारे में बताया। कैफ ने अपने सीनियर गुरु सरकार तलवार के योगदान को भी याद किया। इस दौरान शानू सिंह, रोशन पांडेय, महेंद्र कुमार, दिव्यानंद पांडेय, सर्वेश दीनानाथ उपाध्याय, दर्शना भट्टाचार्य, पीयूष, जितेंद्र, विजयश्री पांडेय आदि ने सवाल पूछे।

chat bot
आपका साथी