बीओआइ से रुपये गायब : बलिया पुलिस से मांगी करेंसी चेस्ट अधिकारी की जानकारी Prayagraj News

बैंक ऑफ इंडिया की सुलेमसराय शाखा से सवा चार करोड़ रुपये गायब कर ब्याज पर चलाने वाला करेंसी चेस्ट अधिकारी परिवार समेत फरार है। बलिया पुलिस से जानकारी मांगी गई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 10:27 AM (IST)
बीओआइ से रुपये गायब : बलिया पुलिस से मांगी करेंसी चेस्ट अधिकारी की जानकारी Prayagraj News
बीओआइ से रुपये गायब : बलिया पुलिस से मांगी करेंसी चेस्ट अधिकारी की जानकारी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। बैंक ऑफ इंडिया की सुलेमसराय शाखा से 4.25 करोड़ रुपये गायब कर ब्याज पर चलाने के आरोपित करेंसी चेस्ट अधिकारी वशिष्ठ कुमार राम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। मुख्य आरोपित वशिष्ट बलिया के सुरेमनपुर गांव का रहने वाला है। बैंक के दस्तावेजों में यही पता दर्ज है। ऐसे में प्रयागराज पुलिस बलिया पुलिस से संपर्क साध उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। पूछा गया है कि सुरेमनपुर में इस नाम के शख्स का घर है, परिवार के लोग वहां रहते हैं या नहीं। सीओ का कहना है कि बलिया पुलिस से जानकारी मिलने के बाद एक टीम वहां जाएगी।

आरोपित करेंसी चेस्ट अधिकारी परिवार समेत गायब है

वशिष्ठ कुमार बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने के दौरान धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसरांय स्थित गुलरेठिया रेजीडेंसी में रहता था। चार जुलाई से उसकी पत्नी-बच्चे मकान में ताला बंद कर गायब हैं। वशिष्ठ चार जुलाई से पहले से ही वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने वहां छापामारी कर आरोपित के एक करीबी का पता जाना। कसारी मसारी के रहने वाले उस शख्स के यहां पुलिस पहुंची लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उस शख्स ने वशिष्ठ को जानने से भी इन्कार कर दिया। पुलिस को शक है कि बलिया का पता भी फर्जी हो सकता है। ऐसे में वहां जाने से पहले पुलिस जानकारी हासिल कर रही है। 

बोले सीओ सिविल लाइंस

सीओ सिविल लाइंस बृज नारायण सिंह का कहना है कि आरोपित को पता है कि पुलिस उसे तलाश रही है। छापेमारी चल रही है, ऐसे में वह बलिया स्थित घर में नहीं होगा। कुछ सुराग हासिल होने पर ही टीम वहां जाएगी। 

दर्ज हो चुका है मामला

बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की सुलेमसराय शाखा के करेंसी चेस्ट अधिकारी वशिष्ठ कुमार राम, उसके दोस्त एसके मिश्र और संजू मिश्र के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज है। वशिष्ठ को निलंबित किया जा चुका है। उस पर आरोप है कि बैंक की रकम उसने एसके मिश्र के मार्फत ब्याज पर चलवाई।

chat bot
आपका साथी