Indian Railways : त्योहार के बाद अब परदेश लौटने की है बेचैनी, जानें ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति

Indian Railways कोविड 19 काल में सभी ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। फिर भी यात्रियों की सहूलियत के लिए कई स्पेशल गाडिय़ां ही चलाई जा रही हैं। उनमें भी कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं। अनारक्षित टिकट पर सफर करने की फिलहाल अनुमति नहीं है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 15 Nov 2020 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 15 Nov 2020 09:52 AM (IST)
Indian Railways : त्योहार के बाद अब परदेश लौटने की है बेचैनी, जानें ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
दीपावली के बाद अपने कार्य क्षेत्र में लौटने के लिए लोगों में बेचैनी भी नजर आ रही है।

प्रयागराज, जेएनएन। रोजगार के सिलसिले में लोग और बेहतर करियर बनाने की चाह में बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स त्योहारी सीजन में किसी तरह घर तो आ गए। खुशी के साथ दीपावली भी मना ली। अब सोमवार को भाई दूज का पर्व मनाने के बाद उन्‍हें वापस भी जाना है। सीमित संख्‍या में ट्रेनों के संचालन की वजह से अब उनमें वापस लौटने की बेचैनी है।

कोविड 19 काल में सभी ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। फिर भी यात्रियों की सहूलियत के लिए कई स्पेशल गाडिय़ां ही चलाई जा रही हैं। उनमें भी कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं। अनारक्षित टिकट पर सफर करने की फिलहाल अनुमति नहीं है। ऐसे में लंबी प्रतीक्षा सूची होने के चलते लौटने वालों की फिक्र और बढ गई है। पांच दिवसीय दीप पर्व भाई दूज के साथ संपन्‍न होगा। भाई दूज सोमवार को है। इसके बाद वापस लौटने वालों की भीड़ बढ़ेगी।

इन ट्रेनों में आरक्षण की जानें स्थिति

02417 प्रयागराज स्पेशल के स्लीपर श्रेणी में सोमवार (16 नवंबर) को 63, मंगलवार को 65 और बुधवार को 59 वेटिंग है। 02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल में सोमवार को 33 मंगलवार को 23 व बुधवार को 19 प्रतीक्षा सूची है। 02801 पुरी- नई दिल्ली स्पेशल में सोमवार को 51, मंगलवार को 56 व बुधवार को 24 वेटिंग लिस्ट है। 02581 मंडुआडीह-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल में सोमवार को 116, मंगलवार को 22 व बुधवार को 3 वेटिंग है।

02559 शिवगंगा स्पेशल में सोमवार को नो रूम, मंगलवार को 23 और बुधवार को 24 वेटिंग है। कई ट्रेनों में 20 नवंबर तक लंबी प्रतीक्षा सूची है। कुछ ट्रेनों की अन्य श्रेणी में भी नो रूम है।

लंबी दूरी की गाड़ियों में भी वेटिंग

02465 मधुपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल के स्लीपर श्रेणी में सोमवार को 3 वेटिंग है। 02275 नई-दिल्ली हमसफर स्पेशल में सोमवार को 56 , मंगलवार को 48 व बुधवार को 49 वेटिंग है। 02303 हावड़ा में दिल्ली स्पेशल में सोमवार को 41 व मंगलवार को 23 प्रतीक्षा सूची है।

chat bot
आपका साथी