कौशांबी के सैनी में अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलटी, बाइक सवार युवक की गई जान Prayagraj News

वह रिश्तेदार के घर होली मिलकर वापस लौट रहा था। रास्‍ते में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्‍पताल में मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 03:17 PM (IST)
कौशांबी के सैनी में अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलटी, बाइक सवार युवक की गई जान Prayagraj News
कौशांबी के सैनी में अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलटी, बाइक सवार युवक की गई जान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कौशांबी जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुहा कस्बे के बरदाही मोड के पास मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक गड्ढे में पलट गई। हादसे में बाइक युवक गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अस्‍पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात में उसकी मौत हो गई। युवक होली पर रिश्‍तेदार से मिलने गया था। वहीं से वह वापस लौट रहा था कि हादसा हो गया।

रिश्‍तेदार के घर होली मिलने जा रहा था सौरभ

सैनी थाना क्षेत्र के पथरावा गांव निवासी पवन सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ मंगलवार की दोपहर घर से अझुहा कस्बे में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर होली के त्योहार पर मिलने गया था। वहां से देर शाम वह वापस घर लौट रहा था। नेशनल हाईवे से होकर बरदहाई ही मोड़ के पास पहुंचा उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई । इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सौरभ की मौत से घरवाले गमगीन हैं

राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में वहां पहुंची अझुहा चौकी पुलिस ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी देर रात मौत हो गई। इधर सौरभ की मौत से घरवाले गमगीन हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सड़क पर अधेड़ का मिला शव

प्रतापगढ़ जिले में लालगंज कोतवाली के खानापट्टी निवासी 51 वर्षीय नंदलाल मौर्य की गांव के समीप आटा चक्की थी। मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी घर से करीब 200 मीटर दूर वह सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लालगंज सीएचसी भेजवाया। वहां चिकित्सकों ने नंदलाल को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस बता रही दुर्घटना, स्‍वजनों ने दी तहरीर

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सड़क पर गिरने से नंदलाल की सिर में लगने से मौत हुई लग रही है। शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कहा कि परिजनों ने इत्तेफाकिया मौत की तहरीर दी है।

युवक का फांसी पर लटकता शव मिला

प्रतापगढ़ स्थित पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली गजरिया गांव निवासी कुलश्रेष्‍ठ गौतम के 34 वर्षीय पुत्र अनिल की फांसी पर लटकी लाश मिली। वह सोमवार की रात घर के अंदर छत के चुल्ले में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी