प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत Prayagraj News

बेटे के साथ महिला प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को पार कर रही थी। बेटा सड़क पार कर गया लेकिन महिला को ट्रक ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:42 PM (IST)
प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत Prayagraj News
प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पार कर रही महिला को ट्रक ने रौंदा, मौत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रविवार को भोर में ट्रक ने प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पार कर रही महिला को को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते मौके का लाभ उठाकर चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

पुत्र सकुशल हाईवे पार कर गया लेकिन महिला की गई जान

बहलोलपुर गांव निवासी मालती देवी (40) पत्नी विनोद यादव रविवार को भोर में लगभग 5:30 बजे बेटे अंकित (14) के साथ पंपिंग सेट पर गई थी। अंकित मां को घर जाने की बात कहकर खेत की ओर यह देखने चला गया कि कहां तक खेत में पानी भर गया है। खेत सेे चलकर मालती देवी प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर बने डिवाइडर पर बैठ कर बेटे के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद अंकित पहुंचा और वह हाईवे पार कर गया। जैसे ही हाईवे पार करने के लिए मालती डिवाइडर से उठकर खड़ी हुई, तभी प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान मालती को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे और बेटी का रो-रोकर हाल बेहाल

हादसा देख बेटा अंकित शोर मचाते हुए मां से लिपट गया। इतने में आस-पास के लोग और परिजन इक_ा हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीप ङ्क्षसह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालती के पति विनोद नासिक में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बेटे अंकित के अलावा बड़ी बेटी दीक्षा (16) है। मां की मौत से दोनों बच्चेे रो-रोकर बेहाल थे।

chat bot
आपका साथी