हमसफर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, वाशिंग लाइन पर हादसा Prayagraj News

हमसफर ट्रेन का डिब्बा यार्ड की वाशिंग लाइन से उतर गया। इलाहाबाद जंक्शन के यार्ड में हादसे की जानकारी होने पर अधिकारियों के साथ इंजीनियर और तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 12:32 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 12:32 PM (IST)
हमसफर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, वाशिंग लाइन पर हादसा Prayagraj News
हमसफर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, वाशिंग लाइन पर हादसा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद जंक्शन के यार्ड में वाशिंग लाइन से सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस का डिब्बा उतर गया। हादसे का कारण यार्ड में पटरी से सटी दीवार के दरकने से हुआ। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजीनियरों की टीम के साथ तकनीकी स्टाफ वापस लाइन पर डिब्बे को करने के लिए जुटा है। 

साफ-सफाई के लिए ट्रेन को यार्ड में ले जाया जा रहा था

आनंद विहार से इलाहाबाद जंक्शन पर आने वाली हमसफर एक्सप्रेस रोड की भांति आज भी सुबह यहां पहुंची थी। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को सुबह करीब साढ़े नौ बजे यार्ड ले जाया जा रहा था। यार्ड के वाशिंग लाइन में खड़ी करने के दौरान वाशिंग लाइन से सटी दीवार अचानक दरक गई। तब तक ट्रेन के पांच डिब्बे आगे निकल चुके थे। दीवार दरकने से अगला डिब्बा पटरी से उतर गया। 

अधिकारियों समेत रेलवे के इंजीनियर व तकनीकी स्टाफ पहुंचा

ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी होने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजीनियरों की टीम और तकनीकी स्टाफ भी पहुंचा और कार्य में जुट गया। दोपहर 12 बजे तक ट्रेन को वापस पटरी पर लाने में सभी जुटे रहे। अधिकारी दिशा निर्देश भी देते रहे। 

क्या मानक के अनुरूप नहीं थी दीवार

वाशिंग लाइन के बगल की दीवार के दरकने को लेकर प्रश्नचिह्न भी लग रहा है। क्या दीवार मानक के अनुरूप नहीं बनाई गई थी, या फिर कोई अन्य कारण से दीवार गिरी यह जांच का विषय है। फिलहाल इस संबंध में अभी वहां मौजूद अफसर बोलने को तैयार नहीं हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। 

chat bot
आपका साथी