सपाइयों और भाजपाइयों में हाथापाई के बीच चली हमसफर एक्सप्रेस

इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच हमसफर एक्सप्रेस बुधवार को हंगामे के बीच इलाहाबाद से रवाना हुई। सपाइयों-भाजपाइयों में हाथापाई भी हो गई।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 10:40 PM (IST)
सपाइयों और भाजपाइयों में हाथापाई के बीच चली हमसफर एक्सप्रेस
सपाइयों और भाजपाइयों में हाथापाई के बीच चली हमसफर एक्सप्रेस

इलाहाबाद (जेएनएन)। इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच हमसफर एक्सप्रेस बुधवार को हंगामे के बीच इलाहाबाद जंक्शन से रवाना हुई। कार्यक्रम स्थल पर सपाइयों और भाजपाइयों में अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने से उनमें हाथापाई हो गई। इस कारण ट्रेन सात मिनट लेट रवाना हुई। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई। 10 मई से निर्धारित समय रात 10:20 बजे चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को बुधवार को उद्घाटन के लिए हमसफर स्पेशल बनाकर इलाहाबाद जंक्शन से शाम को साढ़े छह बजे चलाया जाना था। इसके लिए जंक्शन के कानकॉर हाल में कार्यक्रम चल रहा था।

कार्यक्रम संचालक ने जैसे ही कुंवर रेवती रमण सिंह को कौशांबी का सांसद (जबकि वह राज्यसभा सदस्य हैं) कहा तो सपाई अपने नेता के समर्थन में नारे लगाने लग गए। इस पर भाजपाइयों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। ऐसे में बात बिगड़ते-बिगड़ते हाथापाई तक पहुंच गई। उसके बाद नारेबाजी कर रहे तीन सपा कार्यकर्ताओं को जबरन वहां से हटाया गया। इस कारण कार्यक्रम प्रभावित हुआ, जिससे ट्रेन सात मिनट लेट यानि 6:37 बजे इलाहाबाद जंक्शन से रवाना हुई। गुरुवार को सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 10 मई को यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से अपने निर्धारित समय रात में 10.20 बजे चलेगी। सप्ताह में तीन दिन आनंद विहार से तो तीन दिन इलाहाबाद से चलेगी। दोनों स्थानों से इसके चलने का समय रात 10:20 बजे है।

chat bot
आपका साथी