आज शाम प्रयागराज आ रही है राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, तीन दिन में कई कार्यक्रमों करेंगी शिरकत

राज्यपाल अनंदी बेन पटेल राजकीय विमान से बुधवार की शाम 435 बजे प्रयागराज आएंगी और सर्किट हाउस में ठहरेंगी। चार मार्च को सुबह 905 बजे वह आंगनबाड़ी केंद्र कटरा बख्तियारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। तीन बजे इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में विजयनगरम हॉल पर विशेष डाक कवर जारी करेंगी।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:00 AM (IST)
आज शाम प्रयागराज आ रही है राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, तीन दिन में कई कार्यक्रमों करेंगी शिरकत
प्रदेश की राज्यपाल अनंदी बेन पटेल बुधवार की शाम आ रही हैं।

प्रयागराज, जेएनएन।  प्रयागराज के तीन दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राज्यपाल अनंदी बेन पटेल बुधवार की शाम आ रही हैं। वह दो विश्वविद्यालयों के दीक्षा समारोह के अलावा अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

कई कार्यक्रमों में होना है महामहिम को शामिल

राज्यपाल अनंदी बेन पटेल राजकीय विमान से बुधवार की शाम 4:35 बजे प्रयागराज आएंगी और सर्किट हाउस में ठहरेंगी। चार मार्च को सुबह 9:05 बजे वह आंगनबाड़ी केंद्र कटरा बख्तियारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। उसके बाद 10 बजे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय फाफामऊ में होने वाले दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। अपराह्न तीन बजे इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में विजयनगरम हॉल पर विशेष डाक कवर जारी करेंगी। राज्यपाल के आगमन से पहले विजय नगरम हाल को भव्यता प्रदान की गई है। इसके अलावा राज्यपाल सेवन स्टोर बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगी। 3:40 बजे वह इलाहाबाद संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। शाम पांच बजे सर्किट हाउस में रेड क्रास सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।

श्रृंगवेरपुर धाम में करेंगी पूजा-अर्चना

इसके बाद पांच मार्च की सुबह दस बजे वह श्रृंगवेरपुर धाम में दर्शन एवं पूजन करेंगी। पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 12 बजे प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी। अपराह्न 3:10 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी।

chat bot
आपका साथी