Gold and Silver Price: चांदी ने लगाई लंबी छलांग, इस वर्ष का रिकार्ड तोड़ा, सोना भी जनवरी के आंकड़े के निकट पहुंचा

Gold and Silver Price शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर सोना 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 71500 रुपये किलो थी। इस गुरुवार को सोने का रेट 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 04:01 PM (IST)
Gold and Silver Price: चांदी ने लगाई लंबी छलांग, इस वर्ष का रिकार्ड तोड़ा, सोना भी जनवरी के आंकड़े के निकट पहुंचा
कोरोना संक्रमण काल में सोना 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 71500 रुपये किलो है। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

प्रयागराज, जेएनएन। सोने का रेट इस साल के शुरुआत में 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार हो गया था। हालांकि उसके बाद से सोने का रेट कम होने लगा था। अब कोरोना की दूसरी लहर आते ही सोने और चांदी की कीमतों में फिर से उछाल शुरू हो गया है। सोने का रेट जनवरी महीने के आंकड़े को छूने के करीब है। दूसरी ओर चांदी ने पुराना आंकड़ा पार कर दिया है।

सोना 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 71500 रुपये किलो
जनवरी महीने की 21 तारीख को सोने का रेट 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66700 रुपये किलो था। इस महीने चांदी और सोने की कीमतों में होली के बाद से क्रमश: 4350 रुपये प्रति 10 ग्राम और 6000 रुपये किलो की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर सोना 50200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 71500 रुपये किलो थी। इस गुरुवार को सोने का रेट 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी।

कोरोना काल में सोने-चांदी की कीमत तेज

बता दें कि पिछले सप्ताह गुरुवार से सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी रही। गत गुरुवार को सोने के रेट में 800 रुपये, शुक्रवार को 100 रुपये, शनिवार को 200 रुपये थी। इस सोमवार को भी सोना के दाम में 200 रुपये, मंगलवार को 300 रुपये और बुधवार को 700 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था। 31 मार्च की बात करें तो सोने का रेट 45950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 65500 रुपये किलो था। सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होने के कारण इन धातुओं की कीमतों में तेजी का रुख बना है।

chat bot
आपका साथी