Gold and Silver Price: आप आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो तनिक रुकें, सोने और चांदी की कीमत फिर बढ़ गई है

Gold and Silver Price सोने के रेट में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के मूल्य में 700 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी से ज्वेलरी खरीदने वालों को झटका लगना स्‍वाभाविक है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:08 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:08 AM (IST)
Gold and Silver Price: आप आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो तनिक रुकें, सोने और चांदी की कीमत फिर बढ़ गई है
एक बार फिर सोने के साथ ही चांदी की कीमत भी बढ़ गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज होने से आभूषण प्रेमियों को कुछ राहत मिली थी। हालांकि इस सप्ताह के पहले दिन ही इन दोनों महंगी धातुओं की कीमतों में तेजी देखी गई। इसलिए अगर आप आभूषण खरीदने या बनवाने जा रहे हैं तो अभी रुकें वरना आपकी जेब अधिक ढीली हो जाएगी।

सोना प्रति 10 ग्राम 1300 रुपये व चांदी प्रति किलो 700 रुपये हुई महंगी

सोने के रेट में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के मूल्य में 700 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी से ज्वेलरी खरीदने वालों को झटका लगना स्‍वाभाविक है। पिछले सप्ताह के शुरू से ही सोने के रेट में नरमी का रुख रहा। पांच दिन खुले सराफा बाजार में सोने का रेट एक हजार रुपये तक टूट चुका था। हालांकि, चांदी का दाम जितना चढ़ा था, एक ही दिन में वह धड़ाम हो गया था।

इस सप्‍ताह जानें सोने-चांदी का रेट

इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 68700 रुपये प्रति किलो था। जबकि पिछले शुक्रवार को सोने का मूल्य 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67500 रुपये किलो था। बहरहाल, गत सप्ताह के शुरुआत में सोमवार को बाजार खुलने पर सोने का रेट 50 रुपये घटकर 49100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67500 रुपये प्रति किलो हो गई थी। इसके पहले के शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर सोने की कीमत 49150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67 हजार रुपये किलो थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी होने पर दाम चढ़ जाता है

सोने-चांदी की अगर पिछले महीने के शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो पहले सप्ताह में सोने की कीमत 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 67000 रुपये प्रति किलो थी। चूंकि, सोने और चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और नरमी पर होती है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी होने पर दाम चढ़ जाता है और नरमी होने पर कीमत नरम हो जाती है।

chat bot
आपका साथी