Gold and Silver Price: सोने की कीमत में उछाल आया, चांदी के रेट में नरमी Prayagraj News

Gold and Silver Price सोमवार को सोने का रेट 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 67700 रुपये किलो रहा। शुक्रवार को सोने का मूल्य 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 68000 रुपये किलो थी। पिछले सोमवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 08:23 AM (IST)
Gold and Silver Price: सोने की कीमत में उछाल आया, चांदी के रेट में नरमी Prayagraj News
सोने और चांदी का रेट पिछले कई दिनों से कम-ज्‍यादा हो रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार से सोने के रेट में बढ़ोतरी दर्ज हुई, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट हुई। पिछले सप्ताह शुक्रवार की तुलना में इस सप्ताह के पहले दिन सोने के रेट में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ। चांदी की कीमत में 300 रुपये किलो की नरमी हुई।

सोमवार को सोने की कीमत 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही

सोमवार को सोने का रेट 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य 67700 रुपये किलो रहा। शुक्रवार को सोने का मूल्य 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 68000 रुपये किलो थी। पिछले सोमवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद मंगलवार और बुधवार को रेट में थोड़ी नरमी हुई थी। हालांकि गुरुवार को रेट में फिर तेजी दर्ज हुई थी और शुक्रवार को रेट फिर गिर गया।

पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी का यह था भाव

गुरुवार को सोने का रेट 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 67800 रुपए किलो था। जो शुक्रवार को क्रमश: 46350 और 68000 रुपये हो गया था। वहीं, सोमवार को सोने का रेट 47800, मंगलवार को 47400 और बुधवार को 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का रेट सोमवार को 69200 रुपये, मंगलवार को 68800 रुपये और बुधवार को 67700 रुपये प्रति किलो था।

रेट में उतार-चढ़ाव का सिलसिला

अगर इसके पहले के सप्ताह के रेट की बात करें तो सोमवार को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 48700 रुपये, बुधवार को 48500 रुपये, गुरुवार को 48450 रुपये और शुक्रवार को 48100 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी की कीमत सोमवार को 68700 रुपये प्रति किलो और शुक्रवार को सराफा बाजार के बंद होने पर 68800 रुपये प्रति किलो थी। इन धातुओं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर होने के कारण रेट में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहता है।

chat bot
आपका साथी