Gold and Silver Price: एक दिन लुढ़कने के बाद सोने और चांदी ने फिर लगाई छलांग

Gold and Silver Price सोने की कीमत मंगलवार को बढ़कर 49450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की 71000 रुपये प्रति किलो हो गई। 5 जुलाई को सोने की कीमत 49250 रुपये चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। 6 जुलाई को सोना 48900 और चांदी 71200 रुपये में थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 09:07 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 09:07 AM (IST)
Gold and Silver Price: एक दिन लुढ़कने के बाद सोने और चांदी ने फिर लगाई छलांग
सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।

प्रयागराज, जेएनएन। दो दिनों के साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को सराफा बाजार खुला तो सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि उसके दूसरे दिन मंगलवार को ही सोने और चांदी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोने की कीमत में सोमवार की तुलना में मंगलवार को 150 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में  1500 रुपये किलो की वृद्धि हुई। सोमवार को सोने की कीमत 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69500 रुपये किलो थी।

सोने की कीमत मंगलवार को बढ़कर 49450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की 71000 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले साेमवार यानी 5 जुलाई को सोने की कीमत 49250 रुपये और चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। मंगलवार 6 जुलाई को सोने की कीमत 48900 और चांदी की कीमत 71200 रुपये थी। बुधवार 7

जुलाई को सोने की कीमत 48500 रुपये और चांदी का रेट का 71500 रुपये था।

गुरुवार 8 जुलाई को सोने का रेट 49300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 70800 रुपये था। शुक्रवार 9 जुलाई को सोने की कीमत 49500 रुपये और चांदी की कीमत 70500 रुपये थी। पिछले माह के आखिरी सप्ताह में 21 जून को सोने का रेट 45500 रुपये, 22 जून को सोने का रेट 48800 रुपये और 23 जून को 45500 रुपये था। वहीं 24 जून को 49800 रुपये और 25 जून को 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 26 और 27 जून को साप्ताहिक बंदी थी। 28 जून का सोने का रेट 48500 रुपये और चांदी की कीमत 69500 रुपये किलो थी।

chat bot
आपका साथी