इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पहली बार छात्राएं खेलेंगी क्रिकेट, बनेगी टीम Prayagraj News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है। यहां छात्राओं की क्रिकेट टीम बनेगी। स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 01:12 PM (IST)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पहली बार  छात्राएं खेलेंगी क्रिकेट, बनेगी टीम Prayagraj News
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पहली बार छात्राएं खेलेंगी क्रिकेट, बनेगी टीम Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला 132 वर्ष पुराना इलाहाबाद केंद्रीय विद्यालय (इविवि) अब खेल जगत में भी अपनी और धाक जमाने की कवायद में जुटा है। पहली बार इविवि की छात्राओं को क्रिकेट के मैदान में उतारा जा रहा है। इसके लिए स्पोट्र्स किट के बजट को मंजूरी भी मिल गई है।

इविवि में छात्राओं की क्रिकेट टीम नहीं है

दरअसल, इविवि में छात्राओं की क्रिकेट टीम नहीं है। अब विश्वविद्यालय में छात्राओं की टीम का गठन कर उन्हें मैदान में उतारे जाने की योजना है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दो माह पहले क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने पत्र लिखकर किट की मांग की थी। अब बजट को मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। केवल टीम का गठन होना है। सभी संघटक महाविद्यालयों को इस संबंध में नोटिस जारी की जाएगी। इविवि समेत संघटक महाविद्यालयों से 25 छात्राओं को चुना जाना है। इसके बाद उन 25 में से 16 छात्राओं की टीम बनेगी।

10 साल पहले भी किया गया था प्रयास

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले भी इविवि में छात्राओं की टीम गठित करने का प्रयास किया गया था। हालांकि, उस वक्त यह प्रयास सफल नहीं हो सका। दरअसल, टीम में पांच ऐेसे बॉलरों की आवश्यकता होती है, जो हाथ घुमाकर बॉलिंग कर सकें। उस दौरान खिलाड़ी न मिलने की वजह से टीम का गठन नहीं हो सका। अब छात्राएं खेल में दिलचस्पी ले रही हैं। ऐसे में पांच ऐसे बॉलरों के मिलने की उम्मीद है। यदि बॉलर मिल जाएंगी तो टीम गठित कर दी जाएगी।

बोले इविवि स्पोट्र्स बोड के निदेशक

इविवि स्पोट्र्स बोड के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार का कहना है कि यदि खिलाड़ी मिल जाते हैं तो क्रिकेट के लिए छात्राओं की टीम गठित कर दी जाएगी। स्पोट्र्स किट की मांग की गई थी, उसके लिए बजट को मंजूरी मिल गई है। टेंडर भी पास हो गया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी