GIC Lecturer: यूपी में जीआइसी को मिले जीव विज्ञान और अंग्रेजी के 334 प्रवक्ता, डिग्री कालेजों में तबादले भी

राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर 2020 को विज्ञापन निकाला था। चयन के लिए लिखित परीक्षा 13 मार्च 2022 को कराई गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का परिणाम विषय वार जारी किया जा रहा है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 06:50 AM (IST)
GIC Lecturer: यूपी में जीआइसी को मिले जीव विज्ञान और अंग्रेजी के 334 प्रवक्ता, डिग्री कालेजों में तबादले भी
यूपी में जीआइसी के लिए अब तक 1340 प्रवक्ताओं का हो चुका है चयन

प्रयागराज, जेएनएन। राजकीय इंटर कालेजों के लिए जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के 334 प्रवक्ताओं का चयन हुआ है। लिखित परीक्षा के आधार पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को चयन परिणाम जारी किया। इन चयनितों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद कालेज आवंटित किया जाएगा।

चयन के लिए लिखित परीक्षा 13 मार्च को कराई गई थी

राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर 2020 को विज्ञापन निकाला था। चयन के लिए लिखित परीक्षा 13 मार्च 2022 को कराई गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का परिणाम विषय वार जारी किया जा रहा है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जीव विज्ञान विषय के लिए 127 पुरुषों और 90 महिला प्रवक्ताओं का चयन हुआ है। इस तरह 217 प्रवक्ता चयनित हुए हैैं। वहीं, अंग्रेजी विषय के लिए 95 पुरुष और 22 महिला को मिलाकर 117 प्रवक्ताओं का चयन हुआ है। इससे पहले 14 विषयों के लिए 1006 प्रवक्ताओं का चयन हो चुका है।

प्रमाणपत्रों की जांच पांच से

जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए चयनित हुए प्रवक्ताओं के प्रमाणपत्रों की जांच पांच से सात जुलाई तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिसर में होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पांच जुलाई को जीव विज्ञान के लिए चयनित पुरुष अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच सुबह 10 बजे से होगी। छह जुलाई को जीव विज्ञान के लिए चयनित महिला अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से बुलाया गया है। इसी दिन दोपहर डेढ़ बजे से अंग्रेजी विषय के लिए चयनित महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सात जुलाई को अंग्रेजी के पुरुष अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी।

​​​​राजकीय महाविद्यालयों में 82 तबादले

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : राजकीय महाविद्यालयों के 82 प्राचार्य और प्रवक्ताओं के तबादले हुए हैं। यह तबादले आनलाइन हुए हैं। तबादले का आदेश आनलाइन भेजा गया है।

राजकीय महाविद्यालयों में स्थानांतरण के लिए प्राचार्य और प्रवक्ता से आनलाइन आवेदन लिया गया था। 28 जून को आनलाइन आवेदन मांगा गया था लेकिन उस दिन वेबसाइट नहीं चली। 29 जून को वेबसाइट चली तो तबादले के लिए 368 ने आवेदन किया, लेकिन आवेदन का फार्म 172 ने ही पूरा भरा। इसमें 117 प्रवक्ता के आवेदन को वहां के प्राचार्य ने संस्तुति दे दी जबकि 21 को अस्वीकृत कर दिया था। इसके अलावा 38 आवेदन उनके पास लंबित हैं। उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक बीएल शर्मा ने बताया कि आनलाइन आए आवेदनों में 82 का तबादला कर दिया गया है। जिनके तबादले हुए हैं, वह उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से आदेश अपलोड कर लें और नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।

74 कर्मचारियों के तबादले

राजकीय महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा निदेशालय में तैनात 74 कर्मचारियों के भी तबादले हुए हैं। इसमें लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, प्रयोगशाला सहायक, स्टोर कीपर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी