दोस्तों ने ही किया था सब्जी विक्रेता का कत्ल Prayagraj News

नीबी गांव निवासी राहुल का पजावा गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। उससे मिलने के लिए फुटबाल खेलने के बहाने राहुल चाट विक्रेता भोले और चंदन पजावा गांव जाते थे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:39 AM (IST)
दोस्तों ने ही किया था सब्जी विक्रेता का कत्ल Prayagraj News
दोस्तों ने ही किया था सब्जी विक्रेता का कत्ल Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। सब्जी विक्रेता राहुल बिंद का कत्ल उसके दोस्तों ने ही किया था। हत्या के पीछे आशनाई मुख्य वजह थी। औद्योगिक थाने की पुलिस ने नीबी गांव के प्रमोद बिंद, इंद्र कुमार उर्फ भोले, चंदन बिंद व घोघापुर के सूरज गौतम को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कटा हुआ सिर व हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया।

प्रेम संबंध में राहुल की हुई हत्‍या

औद्योगिक थाने में एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि नीबी गांव निवासी राहुल का पजावा गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। उससे मिलने के लिए फुटबाल खेलने के बहाने राहुल, चाट विक्रेता भोले और चंदन पजावा गांव जाते थे। इसी बीच राहुल की प्रेमिका से चंदन व भोले के भी संबंध हो गए। इसकी जानकारी होने पर उनमें विवाद हुआ तो राहुल ने एक सप्ताह पहले भोले की पिटाई की थी। इसका बदला लेने के लिए भोले ने दोस्तों के साथ हत्या की योजना बनाई।

कुएं में सिर फेंककर फरार हो गए दोस्‍त

शनिवार शाम भोले ने सूरज गौतम को सात सौ रुपये दिए और फोन करके राहुल को निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास बुलाने के लिए कहा। उसने 13 बार राहुल को फोन किया और वहां पहुंचने पर भोले, चंदन व प्रमोद ने चापड़ से हमला कर दिया। राहुल की गर्दन व गुप्तांग काटकर तीनों बाइक से चले गए और छीतूपुर गांव में सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज के पास स्थित कुएं में सिर फेंककर फरार हो गए। पुलिस का यह भी कहना है कि राहुल का नीबीं गांव की दो लड़कियों से भी संबंध थे। इसे लेकर भी उसका अपने दोस्तों से टशन चल रही थी। उधर, राहुल के घर नहीं लौटने से परिजन परेशान हो गए। रविवार सुबह सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई तो सुराग मिल गया, फिर सभी आरोपितों को दबोच लिया।

24 घंटे पर पर्दाफाश करने पर इनाम

नृशंस हत्या का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। एसपी यमुनापार ने कहा कि सीओ करछना सच्चिदानंद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अभय कुमार श्रीवास्तव, एसआइ दीपक कुमार, सुनील सिंह और चंचल यादव समेत कई सिपाहियों की टीम बनाई गई थी। टीम को एसएसपी की ओर से इनाम दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी