व्यापारियों में मारपीट, कैबिनेट मंत्री नंदी के मौसेरे भाई पर फायरिंग Prayagraj News

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मौसेरे भाई अपना वाहन लेकर जा रहे थे। सुलाकी चौराहे पर वाहनों की पार्किंग को लेकर व्यापारियों ने मारपीट व फायरिंग की गई। केस दर्ज हो गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 10:20 AM (IST)
व्यापारियों में मारपीट, कैबिनेट मंत्री नंदी के मौसेरे भाई पर फायरिंग Prayagraj News
व्यापारियों में मारपीट, कैबिनेट मंत्री नंदी के मौसेरे भाई पर फायरिंग Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। मार्केट के आगे गाडिय़ां खड़ी करने को लेकर शुक्रवार देर रात सुलाकी चौराहे पर व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। व्यापारियों ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के मौसेरे भाई कमल कुमार उर्फ लाला केसरवानी पर हमला कर उन्हें पीट दिया। मारपीट के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर से उन पर फायङ्क्षरग की गई। चौराहे पर हाईप्रोफाइल लोगों में मारपीट और फायङ्क्षरग से अफरातफरी मच गई। खबर पाकर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। मामले में मंत्री के भाई की तहरीर पर तीन सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 मार्केट के सामने गाडिय़ां खड़ी करने पर हुआ विवाद 

मुट्ठीगंज में रहने वाले व्यापारी कमल कुमार उर्फ लाला केसरवानी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के मौसेरे भाई हैं। शुक्रवार की रात करीब पौने 12 बजे लाला अपनी कार से सुलाकी चौराहे के पास स्थित कैलाश मार्केट के सामने से निकल रहे थे। मार्केट के बाहर तमाम गाडिय़ां खड़ी थीं। गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाइसेंसी रिवाल्वर से फायङ्क्षरग भी की गई। चौराहे पर बवाल होने से खलबली मच गई। खबर पाकर एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ रत्नेश सिंह समेत तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। 

कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

देर रात लाला केसरवानी ने कोतवाली में प्रदीप केसरवानी, उसके भाई दिलीप और संदीप केसरवानी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। दिलीप केसरवानी के साले अनिल केसरवानी उर्फ पप्पू लाडी निवासी मुट्ठीगंज को भी नामजद किया गया है। लाला केसरवानी का आरोप है कि चारों ने लात घूंसों से पिटाई कर सोने की चेन, 47 हजार 890 रुपये भी लूट लिए। प्रदीप केसरवानी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायङ्क्षरग की। कोतवाली पुलिस ने हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

बोले सीओ प्रथम 

सीओ प्रथम रत्नेश सिंह के मुताबिक, कैलाश मार्केट के बाहर गाडिय़ां खड़ी होने की वजह से विवाद हुआ। वहां ठेला और गुमटी आदि लगाने को लेकर भी विवाद है। मारपीट और फायङ्क्षरग हुई थी। आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी