प्रतापगढ़ में भूमि विवाद में दो पक्षों में चली लाठी-तलवार, फायरिंग

शोर सुनकर रशीद के परिवार के लोग पहुंचे। इसी बीच हमलावरों ने रशीद के पक्ष के लोगों पर चाकू लाठी व तलवार से हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ फायरिंग भी की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:10 PM (IST)
प्रतापगढ़ में भूमि विवाद में दो पक्षों में चली लाठी-तलवार, फायरिंग
प्रतापगढ़ में भूमि विवाद में दो पक्षों में चली लाठी-तलवार, फायरिंग

प्रयागराज, जेएनएन। पडोसी जनपद प्रतापगढ में जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और तलवार चली। फायरिंग भी की गई। इसमें महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, कुशफरा गांव में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए।

खेत में भैंस जाने पर विवाद

स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी रशीद पुत्र जलील और सिकंदर में जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद है। इस बीच शुक्रवार सुबह करीब सात बजे रशीद के खेत में सिकंदर की भैंस चली गई। उलाहना देने पर रशीद और सिकंदर में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। शोर सुनकर रशीद के परिवार के लोग पहुंचे। इसी बीच हमलावरों ने रशीद के पक्ष के लोगों पर चाकू, लाठी व तलवार से हमला बोल दिया। मारपीट करने के साथ फायरिंग भी की। रसीद पक्ष के इबरार (32), इरफान (28) व सलमान (21) पुत्रगण शफीक, वसीम (22) पुत्र रशीद, परवेज (26) पुत्र कल्लन घायल हो गए। परवेज को गोली लगी।  दूसरे पक्ष के सिकंदर (34), जब्बार (48), लाल मोहम्मद (55), आलम (26), हसरत अली (21), शेर अली (32), मेराज (18) को चोटें आईं। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी मानधाता भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने फैजुलनिशा, इरफान, इबरार, परवेज को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल से इरफान, इबरार, परवेज को एसआरएन रेफर कर दिया गया।

गांव में पुलिस तैनात

तनाव के मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने एक पक्ष से फरीद, मुन्ना व दूसरे पक्ष से जब्बार को हिरासत में लिया है। बताते हैं कि लगभग दस दिन पहले शहर में कटरा रोड स्थित मैरेज हाल में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए थे। जिसमें रसीद के पक्ष के मुन्ने पुत्र फरीद व दूसरे पक्ष के जब्बार पुत्र सत्तार का नगर कोतवाली पुलिस ने शांति भंग की आशंका में चालान किया था। एसओ ने बताया कि दो पक्ष में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

रास्ता बनाने को लेकर विवाद, मारपीट

मानधाता थाना क्षेत्र के कुशफरा गांव निवासी इसरार (43) और फरीदुद्दीन (45) रास्ता बनाने को लेकर विवाद है। इसरार का आरोप है कि फरीदुद्दीन उसके खेत से जबरन रास्ता बना रहा था। रोकने पर गाली गलौच करते हुए उसे लाठी-डंडे से पिटाई की। बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी बदरुलनिशा को भी मारा-पीटा। फरीद का आरोप है कि इसरार आदि ने उसे व उसकी पत्नी को मारा-पीटा। घायलों ने सीएचसी मानधाता इलाज कराया।

chat bot
आपका साथी