Fire Incident in Prayagraj: फाफामऊ में कपड़ा सिलाई की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire Incident in Prayagraj फाफामऊ पुरानी चुंगी के पास मोहम्मद कपड़ा सिलाई की दुकान है। गुरुवार की भोर में करीब चार बजे दुकान से धुआं निकलने लगा। पड़ोस के लोग यह देखकर दुकान मालिक को फोन पर इसकी सूचना दी। इसके बाद दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 12:00 PM (IST)
Fire Incident in Prayagraj: फाफामऊ में कपड़ा सिलाई की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
फाफामऊ में कपड़ा सिलने की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के फाफामऊ में कपड़ा सिलाई की दुकान में आग से लाखों की क्षति हुई। पुरानी चुंगी के पास गुरुवार की भोर में दुकान में अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का कपड़ा जलकर राख हो गया। कई महंगी सिलाई की मशीने भी जल गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

फाफामऊ पुरानी चुंगी के पास मोहम्मद शमशाद की सिलाई की दुकान है। गुरुवार की भोर में करीब चार बजे दुकान से धुआं निकलने लगा। पड़ोस के लोग यह देखकर दुकान मालिक को फोन पर इसकी सूचना दी। इसके बाद दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा। अभी लोग आग बुझाने का प्रयास कर ही र‍हे थे कि आग पूरी दुकान मैं फैल चुकी थी। और देखते ही देखते दुकान में रखा करीब लाखों रुपये की कीमत के कपड़े जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही कि पड़ोसियों ने मशक्‍कत से आग पर काबू पाया। इससे अन्य दुकानों में आग नहीं फैल सकी।

सहालग में सिलने के लिए आए कपड़े जले

दुकान का मालिक शमशाद अहमद ने बताया कि फाफामऊ सहित आसपास गांव के ग्राहकों का नया कपड़ा शादी विवाह के चलते काफी मात्रा में सिलाई के लिए आया था, जो जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर फाफामऊ रामकेवल पटेल का कहना है कि आग लगने की घटना पीड़ित के द्वारा सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के उपरांत आग लगने का कारण बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने की वजह सामने आई है।पीड़ित भी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बता रहा है।

chat bot
आपका साथी