प्रतापगढ़ में आलू का बीज महंगा, कैसे बुआई करें किसान

बहादुरपुर के हरि नारायण शुक्ला का भी यही कहना है। किसान असमंजस में हैं कि महंगा बीज खरीदकर बुवाई कर दें और जब आलू की फसल तैयार हो जाती है तो व्यापारी औने पौने में खरीदते हैं। इससे किसान की कमर टूट जाती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:14 PM (IST)
प्रतापगढ़ में आलू का बीज महंगा, कैसे बुआई करें किसान
आलू बीज का दाम महंगा होने से किसान परेशान हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में आलू का बीज महंगा होने के चलते किसानों मे मायूसी छाई है। इस समय आलू की अगेती  बुवाई  का अंतिम समय चल रहा है। ङ्क्षकतु आलू बीज का दाम २५ से ३२ सौ रुपये प्रति कुंतल होने के चलते किसान आलू की बुवाई नही कर पा रहे हैं। मुस्तफाबाद के मुन्ना ङ्क्षसह का कहना है जहां प्रति वर्ष १० से १५ बीघा आलू की खेती करता था, वहीं  इस वर्ष आलू के रेट अधिक होने के चलते दो बीघा मात्र लगा रहे हैं। राहाटीकर निवासी अशोक ङ्क्षसह ने भी बीज मंहगा होने के कारण बुवाई कम कर दी है। रामनगरकोल जितेंद्र ङ्क्षसह का कहना है अगेती की बुवाई छोड़ दिया, क्यों कि बीज महंगा है। देखते हैं दाम कम होगा तभी बुवाई करेंगे। बहादुरपुर के हरि नारायण शुक्ला का भी यही कहना है। किसान असमंजस में हैं कि महंगा बीज खरीदकर बुवाई कर दें और जब आलू की फसल तैयार हो जाती है तो व्यापारी औने पौने में खरीदते हैं। इससे किसान की कमर टूट जाती है।

chat bot
आपका साथी