Smart Meter : बकाए पर रिमोट से काट दी जाएगी बिजली, पूरे भुगतान पर ही जुड़ेगी लाइन Prayagraj News

प्रयागराज के स्‍मार्ट मीटर के उपभोक्‍ता ध्‍यान दें। अगर बकाया पर बिजली कटी तो पूरे भुगतान के बाद ही लाइन जोड़़ी जाएगी। यही नहीं ऑफिस में बैठे-बैठे कर्मी रिमोट से बिजली काट देंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 12:19 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 04:47 PM (IST)
Smart Meter : बकाए पर रिमोट से काट दी जाएगी बिजली, पूरे भुगतान पर ही जुड़ेगी लाइन Prayagraj News
Smart Meter : बकाए पर रिमोट से काट दी जाएगी बिजली, पूरे भुगतान पर ही जुड़ेगी लाइन Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। जिन लोगों के घरों या प्रतिष्‍ठानों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगे हैं, उन्हें बिजली विभाग राहत देने के मूड़ में कतई नहीं है। अब बिजली के बिल के बकाए पर अगर इन लोगों की लाइन काटी गई तो यह तभी चालू होगी, जब शत-प्रतिशत भुगतान होगा। बकायदा इसकी रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद तत्काल लाइन चालू कर दी जाएगी।

एमडी के यहां से सख्‍त आदेश आया है

बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग लगातार अभियान चलाता रहता है। जिनका अधिक बकाया होता है, उनको रियायत भी दी जाती है। मसलन वे दो-तीन बार में किश्त के रूप में बकाए का भुगतान कर सकते हैं। इधर सप्ताह भर पहले एमडी के यहां से आदेश जारी किया गया है कि जिनके यहां स्मार्ट मीटर लगे हैं, उनको अब कोई सहूलियत नहीं दी जाएगी। बकाए पर इनके कनेक्शन ऑफिस से ही रिमोट द्वारा काट दिए जाएं। पूरा बकाया जमा करने के बाद ही इनकी लाइन चालू की जाए।

10 हजार से अधिक के बकाएदारों पर शिकंजा

स्मार्ट मीटर वाले उन उपभोक्ताओं की लाइन काटी जा रही है, जिनका 10 हजार से अधिक बकाया है। हालांकि, आने वाले दो या तीन माह में इसमें बदलाव होने की संभावना है। यानी अगर एक माह का बिजली का बिल नहीं जमा किया तो सप्ताह भर बाद उस पर ब्याज शुरू हो जाएगा और अगले सात दिन में भुगतान न होने पर बिजली की लाइन काट दी जाएगी।

3000 से अधिक कनेक्शन काटे गए

एक सप्ताह के भीतर शहर में करीब 3000 से अधिक स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। सर्वाधिक 375 कनेक्शन रामबाग उपखंड के एसडीओ अतुल गौतम और फोर्ड रोड के एसडीओ शुभम मिश्रा ने काटे हैं। इसमें से आधे से अधिक लोगों ने बकाए की राशि जमा कर अपनी लाइन पुन: चालू करा ली है।

अन्य उपभोक्ताओं को अभी मिलेगी राहत

जिनके यहां अभी इलेक्ट्रानिक मीटर लगे हैं, उनके लिए राहत है। बकाए पर इनकी लाइन तो काटी जाएगी। हालांकि वे अपने बिजली का बकाया बिल दो-तीन किश्तों में जमा कर सकते हैं। ऐसा तब होगा, जब उपखंड अधिकारी अगर संतुष्ट होंगे और अपनी सहमति जताएंगे।

मुख्‍य अभियंता कहते हैं

मुख्य अभियंता ओपी यादव कहते हैं कि स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों के कनेक्शन अगर काट दिए जाएंगे तो वे तभी जुड़ेंगे जब पूरा भुगतान होगा। इसलिए बकाएदारों को चाहिए कि वे तत्काल इसका भुगतान करें ताकि कार्रवाई से वह बच सकें।

chat bot
आपका साथी