टीटी में मेजबान वशिष्ठ वात्सल्य का बजा डंका

वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में खेली गई प्रथम अंतरविद्यालयीय टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिता में मेजबान वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल का डंका बजा। बालिका वर्ग के अंडर 14 के एकल के पहले फाइनल मैच में विशाखा ने पूर्वी को व दूसरे फाइनल में आरुषि ने निहारिका को हराया। वहीं युगल फाइनल में विशाखा राज व निहारिका की जोड़ी ने पूर्वी व आरोही की जोड़ी को पराजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:20 AM (IST)
टीटी में मेजबान वशिष्ठ वात्सल्य का बजा डंका
टीटी में मेजबान वशिष्ठ वात्सल्य का बजा डंका

जासं, इलाहाबाद : वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में खेली गई प्रथम अंतरविद्यालयीय टेबल टेनिस (टीटी) प्रतियोगिता में मेजबान वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल का डंका बजा। बालिका वर्ग के अंडर-14 के एकल के पहले फाइनल मैच में विशाखा राज ने पूर्वी को 11-2, 11-7 से, दूसर फाइनल में आरुषी ने निहारिका को 11-7, 4-11, 11-9 से, युगल फाइनल में विशाखा राज व निहारिका की जोड़ी ने पूर्वी व आरोही की जोड़ी को 11-8, 11-6 से पराजित किया। बालक वर्ग के एकल के पहले फाइनल में विशेष ने अर्नव को 11-2, 11-1, दूसरे एकल में आदर्श ने अर्पित को 11-9, 11-5 से, युगल के फाइनल में विशेष व अर्पित ने अर्नव व आदर्श की जोड़ी को 11-8, 11-5 से पराजित किया। अंडर-17 के बालिका वर्ग के एकल के पहले फाइनल में अंबिका ने तेजसी गुप्ता को 11-8, 11-3, दूसरे फाइनल में श्रुति गुप्ता ने कीर्ति को 11-, 11-7 से पराजित किया। युगल फाइनल में अंबिका व कीर्ति की जोड़ी ने श्रुति व तेजसी की जोड़ी को 11-4, 11-8 से पराजित किया। बालक वर्ग के एकल के पहले फाइनल में उज्ज्वल वर्मा ने कृष्णा सोनी को 11-6, 11-5, दूसरे फाइनल में विशाल ने अमोग गुप्ता ने 11-6, 11-2, युगल फाइनल में उज्ज्वल व इमरान की जोड़ी ने कृष्णा व अमोग की जोड़ी को 11-3, 11-4 से पराजित किया। अंडर-19 बालिका वर्ग के पहले एकल फाइनल में आकांक्षा ने अंजलि को 11-3, 11-6, दूसरे फाइनल में सृष्टि ने दिव्यांशी को 11-3, 11-4, युगल फाइनल में सृष्टि व अंजलि की जोड़ी ने प्रेरणा व दिव्यांशी की जोड़ी को 11-3, 11-4 से हराया। बालक वर्ग के पहले एकल के फाइनल में सुजल वर्मा ने कौशिक को 11-4, 11-2, दूसरे एकल में अभिनव ने हर्ष को 11-2, 11-2, युगल फाइनल में सुजल व सक्षम वर्मा की जोड़ी ने कौशिक व गौरांग की जोड़ी को 11-2, 11-6 से पराजित किया। मुख्य अतिथि डॉ. नीरज अग्रवाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन इबादुर रहमान ने किया।

----

chat bot
आपका साथी